ए.के.बाजपेयी का व्यक्तित्व सरल सहज और कर्तव्यनिष्ठ – कलेक्टर
उमरिया 30 सितम्बर – जिले मे पदस्थ कलेक्टर के रीडर अवधेश कुमार बाजपेयी आज सेवानिवृत्त हुये। उनकी सेवानिवृत्ति पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शाल, श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। श्री बाजपेयी ने इस अवसर पर अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किये। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपने रीडर बाजपेयी के सरल, सहज व्यक्त्तित्व की सराहना की, उन्होने कहा कि शासकीय सेवा मे सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, श्री बाजपेयी कर्तव्यनिष्ठ शासकीय सेवक रहे हैं, उन्होने हमेशा पूर्ण लगन व जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने भी ए के बाजपेयी के सेवाकाल की सराहना की. उन्होंने उमरिया में हुई अपनी पदस्थपना के दौरान वाजपेयी के साथ रहे उनके अनुभव को साझा किया। अपने पूरे सेवाकाल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ सेवक के रूप में अपनी छवि की पहचान रखने वाले कलेक्टर के रीडर ए के बाजपेयी के सेवाकाल के अंतिम दिवस पर उन्हें संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई दी गई जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, तहसीलदार व समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी एवं श्री बाजपेयी के परिवार व स्नेहीजन उपस्थित रहे।
