सुरेन्द्र त्रिपाठी
दीवाल से टकरा कर जली कार फायर बिग्रेड मौके पर
उमरिया 28 अगस्त – कोल माइंस कालोनी चपहा में राजेश चौधरी की कार क्रमांक एम पी 04 सीबी 6359 घर के पास खड़ी थी और राजेश घर मे थे, तभी अचानक कार आगे की तरफ बढ़ गई और सामने दीवाल से टकरा गई, कार के दीवाल से टकराते ही कार में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता तब तक कार धू – धू कर जलने लगी। किसी से फायर बिग्रेड को सूचना दिया तो तत्काल आलोक द्विवेदी, सुभाष यादव और गेंद लाल यादव फायर बिग्रेड वाहन लेकर पहुंचे और आग बुझाने में भिड़ गए, तब तक बहुत कुछ जल गया हालांकि कार में अचानक आग लगने का कारण कोई नही समझ पाया।