कोविड से बचने का एक मात्र उपाय है टीकाकरण- कलेक्टर
उमरिया 16 सितम्बर – कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नागरिको को कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए 17 सितंबर को टीकाकरण महा अभियान का तीसरा चरण आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड 19 से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। उन्होने नागरिको से कहा कि स्वयं अपना टीकाकरण कराते हुए अपने आस पड़ोस, परिचितो को भी टीकाकरण करानें के लिए प्रेरित करे, ताकि कोविड 19 की तीसरी लहर से बचा जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि आम जनो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु उनके घर जाकर, उन्हें बुलाकर, पीले चावल देकर, ढोल पिटवाई जाएगी एवं उन्हें टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।