Home राज्य खड़ी बस से टकराये बाइक सवार दोनो घायल

खड़ी बस से टकराये बाइक सवार दोनो घायल

52
0

खड़ी बस से टकराये बाइक सवार दोनो घायल


उमरिया 24 सितम्बर – जिले के ग्राम छोटी पाली के पास कैलाश राईस मिल के सामने खड़ी बस में बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकरा गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया दुर्घटना के बारे में जानकारी के अनुसार करकेली से बकरी लेकर विलायत खुर्द जा रहे गेंदलाल पिता बाबूलाल गड़ारी उम्र 40 साल, सुरेश कुमार पिता हरदैया चौधरी उम्र 40 वर्ष छोटी पाली अंधा मोड के नजदीक कैलाश राईस मिल के सामने उमरिया से कटनी की ओर जाने वाली यात्री से भरी खड़ी बस से टकरा गए जिससे बाइक सवार उछल कर गिर गए एक की कमर की हड्डी टूट गई दूसरे युवक के दात टूट कर गिर गए गंभीर हालत में राहगीर ने 108, वाहन से उपचारार्थ अस्पताल भेजा गया, घटना की जानकारी जिला अस्पताल के द्वारा पुलिस को दी गई, मामले की विवेचना की जा रही है।

जिला अस्पताल में घायल
Previous articleसाफ्टवेयर पर चलती है भाजपा सरकार – युवा कांग्रेस
Next articleयुवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के घर से जप्त हुई 75 हजार की अवैध शराब कांग्रेस ने कार्यवाई उठाया प्रश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here