Home राज्य आकाशीय बिजली गिरने से युवक घायल जहरीला पदार्थ खाने से आशा कार्यकर्ता...

आकाशीय बिजली गिरने से युवक घायल जहरीला पदार्थ खाने से आशा कार्यकर्ता गम्भीर

47
0

आकाशीय बिजली गिरने से युवक घायल जहरीला पदार्थ खाने से आशा कार्यकर्ता गम्भीर
उमरिया 12 सितम्बर – जिला मुख्यालय स्थित नया बस स्टैंड में डम्पर की लाइट सुधार रहा युवक हुआ आकाशीय बिजली का शिकार, वहीं दूसरी घटना में आशा कार्यकर्ता ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, दोनो को डॉक्टरों के प्रयास से बचाया गया।
उमरिया जिला मुख्यालय में दो अलग – अलग घटनाओं में दो गम्भीर हुए। पहली घटना में ऑटो इलेक्ट्रिक शाप में कार्य करने वाला युवक हीरा लाल बर्मन उर्फ दादू डम्पर का बल्व बदल रहा था उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से गम्भीर घायल हो गया। दुकान के मालिक अमृत लाल बर्मन ने बताया कि जैसे ही बिजली गिरी हम लोगों की आंख बंद हो गई और सामने देखे तो दादू गिर गया था तब हम लोग अपने कर्मचारियों के साथ तत्काल जिला अस्पताल ले आये जहां उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना में आशा कार्यकर्ता को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करने से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां मौजूद डियुटी डॉक्टर द्वारा प्रयास कर बचाया गया।
जिला अस्पताल में डियुटी डॉक्टर संध्या सरकार द्वारा बताया गया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है और दोनो खतरे से बाहर हैं,
गौरतलब है कि जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा भरपूर प्रयास कर दो जिंदगियों को बचाया गया।

गम्भीर आशा कार्यकर्ता
आकाशीय बिजली से घायल
अमृत लाल बर्मन
Previous articleनवागत एडीजी की दो टूक अवैध काम बर्दाश्त नही
Next articleआवारा पशुओं से परेशान राहगीर आये दिन हो रही दुर्घटनाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here