Home राज्य जिला परिवहन अधिकारी व्दारा यात्री वाहनों की सघन जांच की गई

जिला परिवहन अधिकारी व्दारा यात्री वाहनों की सघन जांच की गई

48
0

जिला परिवहन अधिकारी व्दारा यात्री वाहनों की सघन जांच की गई

उमरिया 13 अक्टूबर – जिला परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव के द्वारा आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर आज जिले में दल बल के साथ यात्री बसों की सघन जांच की गई, उन्होंने 5 बसों एवं 2 मैजिक का चालान कर 16500 रूपये का अर्थ दण्ड वसूला और सभी को सख्त हिदायत दिया कि जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, साथ ही बसों में स्पीड गवर्नर, बस चालक, कंडक्टर के लायसेंस, वर्दी की भी जांच किये। आर टी ओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बस बस मालिको को सख्त हिदायत दी गई है कि 3 दिन के भीतर अपने वाहनों की सभी कमियों को दुरुस्त कर लें अन्यथा बसों की परमिट भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बस स्टैंड में भी पहुंच कर औचक निरीक्षण किये और कुछ खड़ी बसों में स्पीड गवर्नर की स्थिति ठीक न मिलने पर उन पर भी जुर्माना की कार्रवाई किये। वहीं बताये कि अगली कार्रवाई में जिले के एस पी साहब के माध्यम से पुलिस बल भी लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही ओवरलोड पर भी किसी को बख्शा नही जाएगा। लगातार वाहन मालिकों और चालकों द्वारा की जा नियमों की अनदेखी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं आर टी ओ ने बताया कि हमारा उद्देश्य जिले को दुर्घटना मुक्त बनाना है, इसके जो भी कार्रवाई करनी होगी की जाएगी। मालवाहक वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई होगी वहीं जिन चालकों की लापरवाही पाई जाएगी उनके लायसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि परिवहन विभाग विभाग द्वारा ऐसी कार्रवाई किये जाने से निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी और असमय ही घरों के चिराग बुझने से बच जाएंगे।

बस चेक करते आर टी ओ
बस स्टैंड में आर टी ओ
रोड में चेक करते
Previous articleकिसानों ने दी सरकार को चेतावनी बिजली नही मिली तो होगी 2003 जैसी स्थिति
Next articleउमरिया पुलिस ने शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर निकाला फ्लैगमार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here