सुरेन्द्र त्रिपाठी
गाय से टकरा कर युवक घायल 108 ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया
उमरिया 31 अगस्त – जिले में आवारा मवेशियों के चलते आये दिन दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। आज भी ऐसी ही घटना हुई है। ग्राम पतरेई निवासी सुनील सिंह गोंड़ पुत्र सुग्रीव सिंह गोंड़ अपनी बाइक से ग्राम सलैया से वापस घर आ रहा था तभी रास्ते मे सिंघानिया के डामर प्लांट के पास सामने गाय के आ जाने से बाइक टकरा गई जिससे सुनील घायल हो गया सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में भर्ती करवाई जहां इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि कमिश्नर के आदेश के बाद भी आवारा मवेशियों पर अंकुश नही लग रहा है जिससे असमय ही लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।