नहर में मिला शव
उमरिया 21 अक्टूबर – जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम महिमार के पास 3 दिन से गायब युवक का शव मिला नहर में, पुलिस कार्यवाई में जुटी, युवक था शराब का आदी, नशे में गिर गया नहर में, हो गई मौत |
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित नैगमा टोला का रहने वाला युवक लक्षमण बैगा 19 अक्टूबर विजयादशमी की रात से गायब था | मृतक का साढू भाई प्रभु लाल बैगा बताया कि दशहरा की रात 10 बजे से गायब था हम लोग तलाश करा रहे थे आह सुबह मिला है पुलिस को सूचना दिए तो अभी कार्यवाई हो रही है कैसे नहर में गिरा जानकारी नहीं है शव नहर में मिला है |
इस बारे में टी आई राकेश उइके का कहना है कि मृतक लक्षमण बैगा का पुत्र भगोली कल रिपोर्ट किया था कि उसके पिता जी खेत ताकने गए थे तो वापस नहीं आये सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर लिए और तलाश कर रहे थे आज सूचना मिली कि उसका शव बड़ेरी रोड में महिमार के पास नहर में मिली देखे तो प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होना पाया गया मृतक शराब पीता था और खेत में रखवाली करता था, नहर पार करके खेत जाते समय पानी में डूबने की संभावना है शव पंचनामा कर लिया गया है और ऍफ़ एस एल की टीम भी बुलवायेंगे कि मौत पानी से डूबने से हुई है |
गौरतलब है कि इस मौसम में हर किसान अपने खेत में पानी लगा रहा है और मृतक अपने खेत से लगभग 3 किलोमीटर दूर तक संकली नहर में बह कर तीसरे दिन लोगों की नजर में आया और अब पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है |