Home राज्य सेक्टर अधिकारीयों का हुआ प्रशिक्षण – सुरेन्द्र त्रिपाठी –

सेक्टर अधिकारीयों का हुआ प्रशिक्षण – सुरेन्द्र त्रिपाठी –

383
0

उमरिया 26 मार्च – जिला मुख्यालय स्थित शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए सेक्टर ऑफिसर्स का हुआ प्रशिक्षण, 79 अधिकारीयों ने लिया प्रशिक्षण और दिए परीक्षा |

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के मीटिंग हाल में लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए सेक्टर अधिकारीयों का प्रशिक्षण हुआ, निर्वाचन के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश मौर्य बताये की आज हमारे जिले में होने वाले लोक सभा निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारीयों को मतदान की प्रक्रिया और ई व्ही एम् की हैंड्स ओन प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इनको क्या – क्या करना है सारे प्रशिक्षण दिए गए हैं उनकी परीक्षाएं भी ली जा रही है जिले के दोनों विधानसभा बांधवगढ़ 89 और मानपुर 90 के लिए 36 और 37 सेक्टर अधिकारी हैं और ६ रिजर्व में हैं कुल मिला कर 79 अधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया है |

Previous articleकलेक्टर ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleभाजपा जिला अध्यक्ष का छलका दर्द, कई विधायकों के भरोसे ज्ञान सिंह ने ठोंकी ताल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here