Home राज्य सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की हुई बड़ी बैठक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की हुई बड़ी बैठक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

380
0

 

उमरिया 18 जुलाई – जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की हुई बड़ी बैठक बूथ से लेकर प्रदेश तक के कार्यकर्ता और नेता हुए बैठक में शामिल लेकिन नदारद रहे जिले के दोनों भाजपा विधायक |

उमरिया जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा गार्डन में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई जिसमें प्रदेश से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए जिले में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर भाजपा काम कर रही है आज से शुरू हुई कार्यशाला 7 दिनों तक चलेगी और हर कार्यकर्ता घर – घर जाकर सदस्य बनाएगा | इस कार्यशाला में प्रदेश से आये अरुण द्विवेदी बताये कि हमारा लक्ष्य उमरिया जिले में 50 हजार लोगों को जोड़ने का है हर बूथ में कम से कम 100 लोग को जोड़ने का काम करेंगे इस लक्ष्य के तहत सभी ग्राम केन्द्रों में विस्तारक जायेंगे और घर – घर पहुँच कर लगातार लोगों को जोड़ेंगे वहीँ जिले के हर क्षेत्र में भी जाकर लोगों को जोड़ेंगे समाज का कोई वर्ग इस सदस्यता अभियान में छूटने न पाए |

वहीँ संभागीय संगठन प्रभारी मनोज सरैया से जब पूंछा गया कि आपकी योजना क्या है तो कहे कि उमरिया जिला तो वैसे भी हम लोक सभा में भारी बहुमत से जीते हैं वहीँ जब पूंछे कि विधान सभा में बुरी स्थिति क्यों हो गई तो कुछ बोलते न बना बाद में कहे कि विधान सभा के अलग मुद्दे थे लोक सभा के अलग मुद्दे थे और मोदी जी के नाम पर हम जीते हैं, वहीँ कहे कि अभी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान चल रही है इसके बाद सक्रीय सदस्यता चलेगी और भाजपा में आतंरिक लोकतंत्र है भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय ईकाई से लेकर ऊपर तक के चुनाव होंगे एक तरफ जहां भाजपा की बड़ी बैठक हुई प्रदेश से लेकर बूथ तक के नेता बैठक में शामिल हुए वहीँ जिले के दोनों विधान सभा बांधवगढ़ और मानपुर के भाजपा विधायक नदारद रहे, ऐसे में सदस्यता अभियान कितना सफल होगा यह आने वाले समय में ही पता चलेगा |

Previous articleकलेक्टर ने किया नगर का औचक निरीक्षण – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleइस IPS ने खोज निकाला रेप केस में छुपे आरोपी को सऊदी अरब की धरती से..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here