Home राज्य संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली बाघिन – सुरेन्द्र त्रिपाठी

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली बाघिन – सुरेन्द्र त्रिपाठी

380
0

उमरिया 29 मार्च – जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत धमोखर रेंज के दुगबार बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 9 में पुरनिहा तालाब के पास घायल मिली बाघिन। 2 दिन पूर्व की घटना, इस मामले में जब धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव जी से बात किया गया तो उन्होंने बस इतना ही बताया कि हमको जैसे जानकारी मिली हमने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया और वो लोग रेस्क्यू करके  घायल बाघिन को लेकर चले गए, बाघिन आपसी लड़ाई में घायल प्रतीत होती है। वहीं सूत्रों की मानें तो बाघिन करंट से घायल हुई है और पार्क संचालक मृदुल पाठक स्वयं बाघिन को ट्रेंकुलाइज किये और अपने कर्मचारियों से उठवा कर ले गए, लेजाने के बाद 1 दिन सी एफ सुइट में रखे थे उसके बाद बठान  कैम्प में गुप चुप तरीके से रखे हैं। गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक मृदुल पाठक की मनमानी के चलते कई बाघों की मौत हो चुकी है वहीं इस बाघिन की हालत भी खराब बताई जा रही है, अब इसका क्या होगा यह तो समय के गर्त में है, ऐसे में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। इस मामले में जब पार्क के एस डी ओ ए के शुक्ला से जानकारी ली गई तो वो अनभिज्ञता जाहिर कर दिए और संचालक मृदुल पाठक से बात ही नही हो सकी, हालांकि प्रबंधन मामले को दबा कर रखा है।

Previous articleभाजपा जिला अध्यक्ष का छलका दर्द, कई विधायकों के भरोसे ज्ञान सिंह ने ठोंकी ताल – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleबांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के एस डी ओ के घर लोकायुक्त का छापा – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here