Home राज्य वार्ष्णेय समाज के वार्षिकोत्सव में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सामाजिक कार्यों...

वार्ष्णेय समाज के वार्षिकोत्सव में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सामाजिक कार्यों के लिए वार्ष्णेय समाज की तारीफ की।

387
0

फरीदाबाद– 21 अप्रैल, फरीदाबाद में वार्ष्णेय समाज के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने सामाजिक कार्यों के लिए वार्ष्णेय समाज के लोगों की जमकर तारीफ की, श्री गोयल ने कहा कि वार्ष्णेय समाज आज से नहीं उनका इतिहास रहा है मानव सेवा और राष्ट्र सेवा का…इतिहास गवाह है कि जब-जब राज्यों पर मुसीबत आई है तो वार्ष्णेय समाज ही रहा है जिसने राज्य के आर्थिक ढांचे को संबल देने का कार्य किया…और वही परंपरा आज भी बा-दस्तूर जारी है…कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने फूलों का गुस्दस्ता भेंट कर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया…श्री गोयल ने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के लिए पूरे समाज का आभार व्यक्त करते हुए अपनी ओर से व केंद्र की सरकार की ओर से हर वक्त साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया..

जब सामाजिक कार्यों की बात हुई तो इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने कहा कि केंद्र की श्री मोदी जी की सरकार समाज के अंतिम छोर में रहने वाले एक-एक व्यक्ति तक सरकारी स्कीमों को पहुंचाने का कार्य किया है…चाहे उज्ज्वला योजना के तहत माताओं बहनों को दम घोंटने वाले चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाने का कार्य हो या फिर लाखों करोड़ों परिवोरों को अपना सपनों का आशियाना दिलाने का कार्य हो…महज 5 सालों में दरणीय मोदी जी ने पूरे समाज और देश के लिए जो कार्य किया वो बीते 7 दशक में कभी नहीं हुआ है…श्री गोयल नें समाज के सभी लोगों से अपील की कि देश के विकास के लिए एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार चुनें जिससे आदरणीय मोदी जी जात-पांत से ऊपर उठ कर देश को तरक्की की राह पर शिखर तक पहुंचा सकें…उनके इस महायज्ञ में आप भी अपने अपने वटों से आहुति दे कर देश को सशक्त बनाने का महान कार्य करें। 

Previous articleकलेक्टर एस पी ने सायकल चला कर मतदाताओं को किया जागरुक – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleअवैध भंडारण के चक्कर में भिड़े ट्रेक्टर मजदूर की मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here