Home राज्य मारुति वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे 1 की मौत 2 गंभीर

मारुति वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत मे 1 की मौत 2 गंभीर

49
0

सुरेन्द्र त्रिपाठी

उमरिया 1 अगस्त – जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के बरमबाबा और छोटी पाली के समीप एन एच 43 पर मारुति वैन और मोटरसाइकिल मे जोरदार भिड़ंत हुई जिसमे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी गोद्विज प्रसाद बताये कि राम प्रकाश कोल पिता रति राम कोल उम्र 18 वर्ष निवासी बडार थाना चंदिया अपनी बहन और भांजे को लेकर अपने खेत से बाइक जैसे ही एन एच 43 में आया वैसे ही विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन से टकरा गया जिसमें उसके साथ उसकी बहन सावित्री कोल पति धीरज कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हदरहटा जिला कटनी और भांजा शिवम कोल पिता धीरज कोल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम हदरहटा गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनको चंदिया पुलिस डायल 100 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल उमरिया भेजी जिसमे इलाज के दौरान राम प्रकाश कोल की मौत हो गई है, डॉक्टर की तहरीर पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है डायरी अग्रिम कार्रवाई के लिए चंदिया थाना भेजी जा रही है।

Previous articleरेत ठेकेदार से यारी और छोटों पर कार्रवाई, खुद अपनी पीठ थमथपा रहा खनिज विभाग
Next articleमहरोई डेम में डूबने से हुई सगे भाई, बहन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here