Home राज्य मनाई गई राम नवमी महाराष्ट्र के वाद्य दल ने दिखाया कमाल –...

मनाई गई राम नवमी महाराष्ट्र के वाद्य दल ने दिखाया कमाल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

381
0

उमरिया 13 अप्रैल – जिले में पहली बार धूम – धाम से भगवान राम का जन्म समारोह मनाया गया, सभी हिन्दू धर्मावलम्बी, भगवान राम में आस्था रखने वाले भक्त नगर में जगह – जगह पर जुलुस में चल रहे लोगों का स्वागत किये, अपनी हैसियत के अनुसार हजारों लोगों को किसी ने लस्सी पिलाया तो किसी ने पानी किसी ने मीठा खिला कर अपनी श्रद्धा का इजहार किया | वहीँ इस जुलुस का मुख्य आकर्षण महाराष्ट्र से आया बैंड दल रहा जो नगर के ह्रदय स्थल गाँधी चौक में अपनी कला का प्रदर्शन किये, उस दल में आईं महिलायें भी पुरुषों से पीछे नहीं रहीं | जिस ढंग से बैंड दल का नाम रहा शिव गर्जना वाद्य दल उसी तरह उनका प्रदर्शन भी रहा | नागपुर से आया 40 लोगों का यह दल जिसमें महिलायें भी शामिल हैं जब अपना प्रदर्शन करने लगे तो ऐसा लगा जैसे दो सेनायें आमने – सामने खडी हों और ये सेना के जवानों को युद्ध के लिए उत्तेजित कर तैयार कर रहे हों, उनका हौसला बढ़ा रहे हों, वहीँ मराठी भाषा में ये जय शिवाजी, जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगा कर खुद भी उत्तेजित होकर अपने वाद्यों का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिए | इस कार्यक्रम के आयोजक सुरेश द्विवेदी बताये की आज राम नवमी है भगवान राम का जन्म दिन है हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी जुलुस  निकाला गया लेकिन इस बार विशेष आकर्षण शिव गर्जना वाद्य दल रहा और हम प्रयास करेंगे कि इसी तरह भगवान राम की शोभा यात्रा हर वर्ष निकलती रहे, आज नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बहरा धाम वापस आकर समापन किये हैं |

 

 

 

Previous articleखबर का असर, निलंबित हुई सिंघानिया की खदान और क्रेशर – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleकुंए में गिरने से हुई युवक की मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here