मद्य निषेध संकल्प
उमरिया 30 जनवरी – जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली में पुलिस विभाग ने नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने एवं उसकी बुराईयों के बारे में बता कर जागरुक किया, इस मौके पर समाज सेवी, नगर पालिका की सी एम ओ, टी आई एवं कई लोगों ने नशे की बुराईयों के बारे में बता कर रैली भी निकले और लोगों को नशे से दूर रहने का सन्देश दिए |
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश सरकार ने मद्य निषेध दिवस मानाने का फैसला लिया था जिसके चलते उमरी पुलिस ने कोतवाली परिसर में नागरिकों, समाज सेवियों, स्कूली छात्रों को बुला कर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज सेवी संतोष द्विवेदी ने बताया कि बापू का सपना था और भारत के संविधान के निति निदेशक तत्वों में शामिल है कि हर प्रदेश सरकार नशे से लोगों को दूर रखने के लिए नियम बनाये वहीँ सरकार पर करारा चोट करते हुए कहे कि सरकार की यह दोगली नीति है एक तरफ नशा मुक्ति के लिए राशि व्यय करना दूसरी तरफ शराब के ठेके चलवाना, इसके लिए सबको एक जुट होकर प्रयाश करना चाहिए वहीँ नगर पालिका की सी एम ओ हेमेश्वरी पटले ने नागरिको और स्कूली बच्चों को नशा से होने वाली बुराइयों के बारे में बताई, इसके साथ उमरिया टी आई राकेश उइके भी लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किये |
इस कर्त्क्रम के बारे में एस डी ओ पी आर के शुक्ला बताये कि आज महात्मा गांधी के शहीद दिवस को प्रदेश सरकार ने मद्य निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया और उसी के तहत कोतवाली परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर आम जनता को भी जागरुक किया जा रहा है |
प्रदेश की सरकारे यदि प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दें तो नशा मुक्ति दिवस, मद्य निषेध दिवस, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों में करोणों, अरबों रुपये बरबाद करने की