उमरिया 29 अप्रैल – जिले में आज हो रहे मतदान के लिए आयोग ने बहुत सारी तैयारियां जरूर किया और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी जम कर दिया गया लेकिन बांधवगढ़ 89 विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक में लगे पीठासीन अधिकारी की लेट लतीफी के चलते 15 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ, जिसके चलते मतदाता को इंतज़ार करना पडा | सबसे पहले आये मतदाता आशीष खंडेलवाल बताये कि मैं वोट देने के चक्कर में एक ट्रेन छोड़ दिया लेकिन यहाँ आकर 15 मिनट देर से मतदान शुरू होने के कारण लगता है दूसरी ट्रेन भी छूट जायेगी, वहीँ 97 वर्ष के बुजर्ग भी डंडे के सहारे चलते धीरे – धीरे आकर मतदान किये और महिला मतदाता भी मतदान के प्रति जागरुक दिखीं सुबह से ही आकर मतदान कर चुकी, हालाँकि मतदान शुरू होते ही लोगों में लोगों में मतदान के प्रति उत्साह अधिक नजर नहीं आया |