उमरिया 12 अप्रैल – जिला मुख्यालय में जिले का अमला 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन की तैयारी में मुस्तैदी से जुटा | कलेक्टर कार्यालय में नोडल अधिकारी की देख – रेख में मतदान दलों को दिए जाने वाली सामग्री की पैकिंग जोरों से चल रही है, नोडल अधिकारी विनय मूर्ती शर्मा बताये कि लोकसभा निर्वाचन 2019 का 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरिया जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ 89 और मानपुर 90 के लिए कुल 583 पोलिंग बूथों के लिए जिसमें बांधवगढ़ विधान सभा क्षेत्र के 269 पोलिंग बूथ के लिए सभी सामग्री पैक हो गई है और मानपुर के 314 पोलिंग बूथों के लिए पैकिंग का कार्य चल रहा है लगभग 2 दिन में पूरा हो जाएगा जिले के 583 पोलिंग बूथ के विरुद्ध 700 थैली तैयार किया जा रहा है, अभी तक जितना निर्देश मिला है उतना सामान भरा जा चुका है और यदि बाद में कुछ और सामान रखना होगा तो वह भी रखा जाएगा |