Home राज्य मतदाता जागरूकता हेतु भव्य कार्यक्रम की तैयारी- राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर पाली।

मतदाता जागरूकता हेतु भव्य कार्यक्रम की तैयारी- राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर पाली।

381
0

आगामी चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में प्रदेश भर में के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उसी कड़ी में दिनांक 31/10/2018 को कॉलरी स्टेडियम ग्राउंड पाली में आदिम जन जातीय विभाग उमरिया,नगरपालिका बिरिसिंहपुर पाली, एवं महिला बाल विकास विभाग पाली के तत्वाधान एवं एस०डी०एम० दीपक चौहान के निर्देशन में मतादाता जागरूकता सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में ई०व्ही०एम० प्रदर्शनी लोक नृत्य, स्वीप कार्यक्रम, कलाकृति का अद्भुत संगम, फाग गायन, मतादाता प्रोत्साहन वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। नगरपालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सागर जिले के कलाकरों द्वारा खास राई नृत्य और मंडला से आये कलकारो द्वारा मध्यप्रदेश के लोकप्रिय आदीवासी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस आयोजन में पहुचने नगर एवं आस पास के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने एस०डी०एम० दीपक चौहान एवं नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी ने लोगों से अपील की है।इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व डी०एम० माल सिंह, जिला पंचायत सी०ई०ओ० आशीष वशिष्ट,जनजातीय उपायुक्त अमर राय सिन्हा भी उपस्थित होकर लोगों को अधिक से आधिक मतदान हेतु प्रोत्साहित करेंगे।

Previous articleपिंक रैली निकाल कर किये मतदाताओं को जागरुक, बच्चों का हुआ दुरुपयोग – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleकांग्रेस में टिकट को लेकर सामने आया तकरार- नरेंद्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here