Home राज्य मतगणना तैयारी पूरी – सुरेन्द्र त्रिपाठी

मतगणना तैयारी पूरी – सुरेन्द्र त्रिपाठी

387
0

उमरिया 21 मई – लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सभी चरण के मतदान पूरे होने के बाद अब मतगणना का समय आ गया 23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारी उमरिया जिले में पूरी हो गई, उसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी. प्रेक्षक और जिले एस पी के साथ अन्य सभी अधिकारी मतगणना स्थल का निरीक्षण किये |

शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरिया जिले में दो विधान सभा शामिल हैं बांधवगढ़ 89 और मानपुर 90 दोनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना का काम पोलिटेक्निक महा विद्यालय में होना है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं | इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय बताये कि हमारे यहाँ 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी जिसमें बांधवगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए 19  चक्र और 20 वें चक्र में 3 टेबिल पर होगी इसी तरह मानपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए 22 चक्र होंगे एवं 23 वें चक्र में 6 टेबुलों पर गणना होगी, इसके पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेंडम रूप से  चयनित 5 – 5 मतदान केन्द्रों की व्ही व्ही पेड की पर्चियों की गिनती होगी हमारे यहाँ चक्रवार परिणाम घोषित होगा इसके बाद रिजल्ट सीट अनुपपुर जायेगी और अंतिम परिणाम वहीँ से घोषित होंगे |

वहीँ उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय तैयारियों के बारे में भी बताये कि हमारे यहाँ सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिणाम के लिए सुविधा पोर्टल के जरिये दर्ज करना था उसका ड्राई रन भी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक हुआ है, सभी कर्मचारियों की ट्रेनिंग हो चुकी है जो पदाधिकारी नियुक्त हैं उनको भी ब्रीफिंग हो चुकी है इस तरह पूरी तैयारी है |

प्रशासन तो अपनी तैयारी पूरी कर चुका है सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त लगाई गई है अब बचा है तो बस परिणाम आना किसके सर पर ताज होगा और किसको निराशा हाथ लगेगी, हालांकि प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है अब तो बस सबको  23 मई का इंतज़ार है |

 

 

Previous articleजानें, इस महिला के बारें में जो चलती नही बल्कि घोड़े की तरह दौड़ती है
Next articleजंगल में जब बाघ ने अचानक किया हमला..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here