उमरिया 26 फरवरी – जिले में भाजपा ने मनाया कमल दिवाली, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो का बदला लेने के खुशी में दीप जला कर और पडाके फोड़ कर सांसद, विधायक, प्रदेश युवामोर्चा अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं ने नारा लगा कर अपनी खुशी जाहिर किया |
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो का बदला लेने की खुशी में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष सिंह एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रानी शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिकों ने पटाखे फोड़ कर और दीप जला कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नारा लगाये सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा पाकिस्तान | दीप जला कर अपनी खुशियाँ जाहिर किये | वहीँ प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय कहे कि आज पूरे देश में उत्सव का वातावरण है, पूरे देशवासी खुश हैं, हमारे उन सैनिको के शहादत का बदला लेने का जो संकल्प नरेन्द्र मोदी जी ने लिया था, मैं मध्य प्रदेश के युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा नागरिक होने के नाते देश के प्रधान मंत्री और सेना का अभिनंदन करता हूँ, आपने एक बार फिर उस कहावत को चरितार्थ किया है कि सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिन्दुस्थान, भारत में किसी भी प्रकार से सैनिकों की शहादत को बख्शा नहीं जाएगा, आज लगता है कि देश के प्रधान मंत्री जी ने देश के उन सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और इसका मुंह तोड़ जबाब पकिस्तान को दिया है ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो |