उमरिया 15 फरवरी – जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में भाजपा मंडल उमरिया ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए, वहीं नौरोजाबाद में भी नागरिकों ने आतंकवाद का पुतला फूंका और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया, चंदिया नगर में भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद का पुतला दहन किया, मानपुर में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने रैली निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद का पुतला दहन किये।