उमरिया 23 फरवरी – जिला मुख्यालय स्थित विद्युत् मंडल कार्यालय में विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष उमरिया, शहडोल और अनूपपुर की एक साथ किये सुनवाई, हालांकि उपभोक्ता संतुष्ट नजर नहीं आये फिर भी कहे कि हम उपभोक्ता की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हे हाल में उनकी समस्या का समाधान होगा |
उमरिया जिला मुख्यालय में बिजली विभाग से परेशान लोगों की सुनवाई के लिए जबलपुर से विद्युत् उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुलश्रेष्ठ आये और फोरम की बैठक कर उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के लोगों की समस्या सुने और हल करने का प्रयास किये | हालांकि लोग संतुष्ट नजर नहीं आये | उमरिया जिला मुख्यालय के रहने वाले सेवा निवृत्त शंकर लाल बरगाही पिछले साल मई से अत्यधिक बिजली बिल से परेशान हैं, कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दिए तब मजबूर होकर आज फोरम के सामने उपस्थित हुए लेकिन वहां भी उनको निराशा ही हाथ लगी |
फोरम के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुलश्रेष्ठ का कहना है कि आज हम उमरिया, शहडोल, अनूपपुर की सुनवाई करने के लिए यहाँ आये हैं लेकिन मात्र 23 लोग ही आये जिनकी समस्या सुने 1 आवेदक शहडोल से आये थे और लोगों के आने की संभावना है 4 – 5 केश ऐसे आये हैं जिनको योजना के तहत लाभ नहीं मिला है, फोरम ऐसा आदेश पारित कर रहा है कि कोई आवेदक अपने दस्तावेज प्रस्तुत करता है और वे सही हैं और उसकी पात्रता बन रही है तो उसको उसी दिन से लाभ मिलना चाहिए और मिलेगा, आज जो बहुत सी शिकायतें आई हैं उसमें माह दिसंबर में को फोटो रीडिंग किया है उसमें बहुत सी गलतियाँ हैं, उसमें हमने पिछले 6 माह में जो पैसा जमा करवाया था हमने उसके औसत के हिसाब से पैसा जमा करने को कहा और जब तक जांच नही होती है तब वो उतना ही पैसा जमा करेगा आगे के बिल मीटर के अनुसार ही आयेंगे |
गौरतलब है कि विद्युत् उपभोक्ता फोरम उपभोक्ताओं की समस्या हल करने के लिए बनाया गया है लेकिन जब उपभोक्ता ही संतुष्ट न हो तो ऐसे में फोरम को विचार करना चाहिए कि उपभोक्ताओं की समस्या हल हो और लोग संतुष्ट हों |