Home राज्य जंगल में जब बाघ ने अचानक किया हमला..

जंगल में जब बाघ ने अचानक किया हमला..

387
0

उमरिया 22 मई – जिले में तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर  बाघ ने किया हमला, ग्रामीण गंभीर, नहीं मिली वन विभाग से सहायता, मौके पर मौजूद ग्रामीण और परिजन लाये जिला अस्पताल, वन विभाग के अधिकारी पंहुचे 5 घंटे बाद |

उमरिया जिले के चंदिया रेंज अंतर्गत ग्राम बहेरवाह निवासी चित्र सेन यादव सुबह 4 बजे से अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदू पत्ता तोड़ने पास के ही जंगल में गया था उसी समय अचानक बाघ ने हमला कर दिया | घायल चित्र सेन यादव ने बताया कि हम लोग पत्ती तोड़ने गए थे अचानक बाघ निकल आया जबकि वहां कभी नहीं रहता है, और दो बार दहाड़ कर हमारे ऊपर हमला कर दिया तब भी मैं चिल्ला रहा था तब अगल – बगल के लोग मेरी आवाज सुन कर दौड़े और बचाए, लेकिन बाघ भाग नहीं रहा था तब मेरे को लेकर भागे और वन विभाग वाले मेरे को देखे हैं फिर साथी लोग मेरे को लेकर अस्पताल आये हैं अभी तक कोई भी सहायता वन विभाग से नहीं मिली है |

वहीँ 5 घंटे देर से आये वन विकास निगम के रेंजर एस एस मार्को से बात किया गया तो अपनी कमी छिपाते हुए कहे कि हमको अभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति को शेर द्वारा घायल कर दिया गया है, मेरी तबियत ख़राब थी तो मैं यहाँ आया हूँ, घटना कक्ष क्रमांक आर 20 की है जब उनसे पूंछा गया कि आपका अमला क्या कर रहा था तो कहे कि अमला जानकारी मिलाने पर बताया है अभी इनको सहायता राशि दो हजार दे रहे हैं और जो भी लगेगा विभाग देगा वहीँ अपने कर्मचारी की बचत करते हुए कहे कि इनको सूचना देर में मिली है जंगल जाने वाले थे, लेकिन सूचना मिली कि यहाँ ले आया गया है तो तुरंत आये फिर हमको बताये तो मैं भी अभी आया हूँ |

गौरतलब है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते बाघ किसी भी क्षेत्र चले जाते हैं और विभाग उनकी मानिटरिंग नहीं करता है जिसके चलते ऐसी घटनाएँ होती हैं |

 

 

Previous articleमतगणना तैयारी पूरी – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleहौसला: बिना हाथों वाली महिला की ताकत बने पैर, अब उड़ाती हैं विमान, स्कूबा डाइविंग में भी एक्सपर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here