Home राज्य फांसी पर लटका युवक अग्यात – सुरेन्द्र त्रिपाठी

फांसी पर लटका युवक अग्यात – सुरेन्द्र त्रिपाठी

391
0

फांसी पर लटका

उमरिया 26 नवम्बर – जिला के नव निर्मित बांधवगढ़ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी डबरौन्हा के गेट में युवक फांसी पर झूला या हुई हत्या मामला संदिग्ध, पुलिस जाँच में जुटी, युवक की नहीं हुई शिनाख्त, लगातार निकलते रहे अधिकारी किसी ने नहीं दिया ध्यान |

उमरिया जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर डबरौन्हा में बन रही बांधवगढ़ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के मुख्य द्वार पर अज्ञात युवक ने लगाया फांसी, ठेकेदार रोमी गुप्ता द्वारा बनवाई जा रही है कालोनी, वहां हर वक्त रहता है चौकीदार लेकिन किसी ने नहीं देखा, भूपेन्द्र उर्फ़ अनिल सिंह ने बताया कि ये किसी रोमी गुप्ता का काम चल रहा है और हम लोग चुनाव के चलते बस अधिग्रहण में अपनी बस खड़ी करने आये थे तो स्कूली बच्चों ने बताया कि यहाँ पर कोई झूला हुआ है तब हमने पुलिस को सूचना दिया और लगभग 45 मिनट हो चुका है लेकिन कोई नहीं आये यहाँ से कलेक्टर एस पी भी बराबर निकल रहे हैं निर्वाचन का कार्यक्रम चल रहा है किसी ने ध्यान नहीं दिया | वहीँ ट्रेक्टर चालक लालू यादव बताया कि हम 11 बजे दिन में मिक्सचर मशीन यहीं से लेकर गए हैं तब कोई भी नहीं झूला था वो तो अभी पता चला तब देखने आये हैं |

गौरतलब है कि 100 मीटर दूर स्ट्रांग रूम बनाया गया है और सारे अधिकारी यहीं से गुजर रहे हैं लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया और शव के लटकने की स्थिति देख कर हत्या कर लटकाने की भी आशंका होती है हालाँकि असली वजह का पता पोस्ट मार्टम के बाद ही चलेगा | वहीं जांच कर रहे जांचकर्ता अधिकारी का कहना है कि अभी मर्ग पंचनामा कर लिया गया है जांच की जा रही है जो भी होगा वैसी कार्यवाई की जायेगी |

गौरतलब है कि जिले में लगातार ऐसी घटनाएँ बढ़ रही हैं और मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है जिसके चलते लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है |

 

 

Previous articleनसबंदी के दौरान डाक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleपोलिंग पार्टी रवाना करने की तैयारी – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here