Home राज्य परिवहनकर्ता की दबंगई से किसान परेशान – सुरेन्द्र त्रिपाठी

परिवहनकर्ता की दबंगई से किसान परेशान – सुरेन्द्र त्रिपाठी

388
0

 

उमरिया 9 मई – जिले में उपार्जन का गेंहू परिवहनकर्ता की गुंडागर्दी से किसान परेशान, खरीदी केंद्र गढ़पुरी और ददरौंडी में 3 दिन से नहीं हुई खरीदी, बोरी नहीं होने से किसान पड़े हैं खरीदी केंद्र में, डी एम ओ बात करने को नहीं है तैयार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम ने कहा नहीं है हमारा काम |

उमरिया जिले में उपार्जन के गेंहू की खरीदी का दिनांक प्रदेश सरकार ने 23 मई निर्धारित किया है लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम के चहेते ठेकेदार शहडोल निवासी शाहबाज़ आलम जिनकी गाड़ियां सानू रोड लाईन्स के नाम से चलती हैं, उनकी मनमर्जी और विपणन संघ के अधिकारीयों की मिलीभगत से किसान परेशान हैं, तपती धूप और भीषण गरमी में किसान अपना – अपना गेंहू खरीदी केन्द्रों में बेचने के लिए 3 दिन से बैठे हैं | खरीदी केंद्र गढ़पुरी में 3 दिन से परेशान ग्राम बमेरा के किसान गिरीश प्रजापति ने बताया कि यहाँ अपना अनाज लेकर बेचने आये हैं लेकिन 3 दिन से बोरी नही होने के कारण एक ट्राली अनाज लेकर यहाँ पड़े हैं यहाँ के खरीदी प्रभारी कहते हैं कि मैं फोन किया हूँ लेकिन परिवहनकर्ता बोरी नहीं ला रहा है |

वहीँ मौके पर मौजूद समिति के आपरेटर अशोक पटेल ने बताया कि बोरी नहीं है हमने 3 दिन से ट्रांसपोर्टर से भी बात किया है और उनके द्वारा कहा गया की हम बोरी भेज रहे हैं इसके बावजूद भी बोरी नहीं आई अभी आज हमारी डी एस ओ साहब से बात हुई है तो बोले कि मैं तत्काल बारदाना की व्यवस्था करता हूँ इसी सम्बन्ध में हमारे खरीदी प्रभारी गुप्ता जी भी उमरिया गए हैं हमने व्हाट्सएप में भी पात्र बना कर डाला है जिस ग्रुप में सभी अधिकारी जुड़े हैं और उस ग्रुप के माध्यम से सबको अवगत हो जाता है |

इस मामले में जब विपणन संघ की डी एम ओ शिखा वर्मा जो शहडोल में रहती हैं उनसे फोन पर बात किया गया तो उनने फोन ही उठाना मुनासिब नहीं समझा उनके बाद जब नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सोनी से फोन पर बात किया गया तो उनने साफ कह दिया मेरे से मतलब नहीं है आप विपणन के डी एम ओ से बात कीजिये | हालाँकि विपणन संघ के उमरिया जिले के नोडल अधिकारी अर्जुन सिंह ध्रुव से मुलाकात नहीं हुई लेकिन फोन पर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह बोरी भेजने की व्यवस्था करता हूँ मैं खुद परेशान हूँ ट्रांसपोर्टर नहीं सुनता है | बाद में जब जिला आपूर्ति अधिकारी बालवेंद्र सिंह परिहार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि किसान के परेशान होने की स्थिति नहीं आयेगी कल शाम को जानकारी के अनुसार प्रोग्राम बन गया है बारदाना पंहुचने का सुबह से गाडी लोडिंग में है सबसे पहले इन्ही केन्द्रों पर बारदाना पंहुचायेगी |

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार किसानों के हित को सर्वोपरि रख कर काम कर रही है लेकिन उमरिया जिले में परिवहनकर्ता की दबंगई के चलते किसान परेशान हो रहे हैं और नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ, खाद्य विभाग और परिवहनकर्ता की मिलीभगत से किसान एवं समिति प्रबंधक बिना बोरी के 3 दिन से परेशान हो रहे हैं साथ ही खरीदी भी बंद पडी है, ऐसे में तो तत्काल परिवहनकर्ता के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए ताकि किसानों को परेशानी से बचाया जा सके |

 

 

Previous articleखनिज विभाग की बड़ी कार्यवाई – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleलुट रहा किसान – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here