Home राज्य नामांकन दाखिल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

नामांकन दाखिल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

385
0

नामांकन दाखिल

उमरिया 05 नवम्बर – 2 नवम्बर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत आज उमरिया जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्रों बांधवगढ़ 89 और मानपुर 90 के लिए आज बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के  शिव नारायण सिंह और कांग्रेस से नाम की घोषणा न होने के बावजूद टिकिट की प्रत्याशा में सावित्री सिंह और मानपुर 90 विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से रेखा कोल ने नामांकन दाखिल किया |

उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा 89 से भाजपा से ही विधायक शिव नारायण सिंह दूसरी पारी खेलने के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किये और जब उनसे पूंछा गया कि जनता के बीच किस मुद्दे को लेकर जायेंगे तो उन्होंने प्रदेश में विकास की बात तो किया लेकिन बाद में अपनी ही सरकार की कमियों को गिनाते हुए कहे कि बहुत सारे अधूरे काम हैं जो करने बाक़ी हैं 18 माह में जितना मेरे से हो सका किया, पानी की समस्या आकाशकोट की बनी हुई है, पढ़े – लिखे नौजवान बेरोजगार हैं, पढ़ – लिख कर बाहर काम करने जाते हैं उनके लिए एक उद्योग हो ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं जिनको लेकर मैं जनता के बीच में जाउंगा, जब इनसे पूंछा गया कि उप चुनाव में आप 25 हजार से ऊपर मतों से जीते थे, इस बार कितने का लक्ष्य है तो कहे कि इस बार लक्ष्य उससे ऊपर है जनता – जनार्दन को आशीर्वाद देना है, जनता – जनार्दन हमारी भगवान है, बिजली की समस्या तो है लगभग धीरे – धीरे बिजली की समस्या को निपटाया गया है, जब तक कौड़िया सेक्टर में बिजली का फीडर नहीं बनेगा तब तक हम बिजली से इसी तरह जूझते रहेंगे और कई सारे मुद्दे हैं यदि इस बार जनता – जनार्दन का आशीर्वाद मिलता है तो इस बार सब कामों को 5 वर्षों में पूरा करूंगा | गौरतलब है कि पिछले 15 सालों से लगातार इनके पिताजी यहाँ से विधायक रहे, मंत्री भी रहे और अब सांसद भी हैं फिर भी काम अभी तक नहीं हुआ खुद ही स्वीकार कर रहे हैं |

 

वहीँ कांग्रेस से टिकिट घोषित नहीं होने के बाद भी टिकिट की प्रत्याशा में सावित्री सिंह ने कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल किया ये भी लगातार जिला पंचायत सदस्य हैं और विधानसभा का 2 चुनाव भी हार चुकी हैं, इनसे जब पूंछा गया कि आपने फार्म तो भर दिया है यदि आपको टिकिट नहीं मिलती है तो क्या करेंगी तब इनका जबाब है कि पार्टी के लिए काम करेंगे वहीँ जनता के बीच किस मुद्दे को लेकर जायेंगी पूंछने पर कहीं कि उमरिया जिला आदिवासी जिला है और देखा जाय तो आज तक कोई विकास नहीं हुआ है पानी, बिजली, स्वास्थ्य किसी चीज कि सुविधा नहीं है जनता त्रस्त है इन्ही मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे, जब पूंछा गया कि आप लगातार जिला पंचायत सदस्य रहीं है तो अपने क्षेत्र के लिए क्या किया है तो उस पर भी सरकार को कोसती रहीं कि हमारे पास कोई बजट तो आता नही है हमने उनकी समस्या को सरकार तक पहुँचाने का प्रयास किया है और नहीं हो पाता है तो सरकार की कमी है |

मानपुर 90 विधानसभा से नामांकन भरने आई बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रेखा कोल का कहना है कि 70 – 72 सालों में जो क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है उसको देखते हुए मैं जनता के बीच में आई हूँ कि उस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ कर सकूं जब उनसे कहा गया कि सरकार तो विकास के दावे करती है तो उनका कहना है कि यदि विकास हुआ है तो क्षेत्र की जनता रोजगार की तलाश में बाहर क्यों जाती है बेरोजगारी के चलते लोग अपने बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं यदि इस क्षेत्र में एक फैक्ट्री या कारखाना होता विधायक या सांसद के अंडर में इतना तो होता है वो कुछ भी खुलवा सकते थे जो अभी तक नहीं हुआ है और हमारे क्षेत्र के लोग अभी तक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीँ कही कि मुझे भरोसा है कि जनता मेरे साथ रहेगी, मेरा साथ देगी |

 

 

Previous articleयुवक की निर्मम हत्या – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleशिवराज सिंह ने भरवाया मानपुर और बांधवगढ़ का नामांकन – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here