उमरिया 24 मार्च – आज सुबह जिले के नवागत मुखिया स्वरोचिष सोमवंशी पहुँचे अमर शहीद स्टेडियम, पंहुचते ही स्टेडियम का जायजा लिए और सहृदयता का परिचय देते हुए सभी छोटे बड़े खिलाड़ियो से परिचय लेने के बाद स्टेडियम में हो रही दिक्कतों और परेशानियो को समझे और उन परेशानियो को दूर करने के लिए कहे, कहे कि मैं रोज आऊँगा । अंत मे सभी हॉकी के खिलाड़ियों को अपने ही गाड़ी में ठूस ठूस के बैठाये और कहे कि जनता की गाड़ी है इसका आनंद सबको लेना चाहिए, सभी खिलाड़ी बच्चों को लेकर कृष्णा तालाब पहुँच कर वहां का भी जायजा लिए गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार 5 करोड़ रुपये की लागत से एस्ट्रोटर्फ बनाने की घोषणा तो कर दी थी लेकिन मात्र घोषणा ही रह गई, जब खिलाड़ियों ने अपने बीच सहृदय कलेक्टर को पहली बार पाया तो अपनी समस्याओं को बताया तब तत्काल नगर पालिका को साफ सफाई के लिए निर्देशित किये और छोटे छोटे हॉकी के खिलाड़ियो को आस्वस्त किये कि मैं चुनाव के बाद लाऊँगा एस्ट्रो टर्फ के लिए पैसा तब तक आप यहीं अभ्यास करो ।