Home राज्य ट्रेन से कट कर मादा तेंदुए ने किया आत्म हत्या – सुरेन्द्र...

ट्रेन से कट कर मादा तेंदुए ने किया आत्म हत्या – सुरेन्द्र त्रिपाठी

388
0
उमरिया 08 फरवरी – जिले के घुनघुटी रेंज अंतर्गत ट्रेन से कट कर मादा तेंदुए की  मौत, कटनी बिलासपुर रेल खंड के अप लाईन में पोल क्रमांक 924/21के पास देर रात एक मादा तेंदुए की ट्रेन से कट कर मौत हो गई, घुनघुटी रेंज के आर एफ क्रमांक 300, बीट कांचोदर चांदपुर झिला रेलवे फाटक समीप हुई घटना। देर रात घटना होने के बाद वन विभाग को सूचना मिली तो 3 फारेस्ट गार्डों को मौके पर भेज दिया गया लेकिन 12 बजे तक कोई भी अधिकारी वहां नही पंहुचे थे इस मामले में जब वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह भगतिया से बात किया गया तो उनका कहना है कि अभी पहंच रहा हूँ, इसके बाद पूरी स्थिति बता पाऊंगा, गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व इन दिनों कुप्रबंधन का शिकार होने के कारण और बफर जोन बगल से लगा होने के कारण वन्य जीव वहां से निकल कर आस पास के क्षेत्रों में विचरण के लिए चले जाते हैं और रेल्वे लाईन बगल से होने के कारण मौत के मुंह मे चले जाते हैं हालांकि यह कोई पहली घटना नही है इसके पूर्व भी बाघ की ट्रेन के ठोकर से मौत उसी क्षेत्र में हो चुकी है, इतना ही नही घुनघुटी रेंज में कई अवैध शिकार भी हो चुके हैं, इसके साथ क्षेत्र के कई ग्रामीण भी बाघ का निवाला बन चुके हैं, जिसके चलते लोगों में भी वन्य जीवों के प्रति आक्रोश क्षेत्र में देखने को मिलता है। वहीं अगर देखा जाय तो सारी घटनाएं बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के कुप्रबंधन के चलते हो रही है।
Previous articleऋण माफ़ी बनाम घोटाला – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleसड़क सुरक्षा सप्ताह समापन – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here