Home राज्य ट्रक और ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक घायल –...

ट्रक और ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक घायल – सुरेन्द्र त्रिपाठी

390
0

उमरिया 20 मई – जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय से 3 किमी दूर कोईलारी मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक और सवारी ऑटो की हुई भिड़ंत । इस घटना में ऑटो में सवार महिला,बच्चे सहित कई गम्भीर बताये जा रहे है,हादसे के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।बताया जाता है कि सभी घायल सवारी ऑटो में सवार होकर ग्राम दुब्बार से ग्राम तामन्नारा अपनी बहन के घर जा रहे थे,तभी रास्ते मे घायल सड़क हादसे का शिकार हो गए।घायलों में एक मासूम बच्ची देवांशी एवम उसके पिता राकेश बैगा सहित युवती आरती पिता बिहारी बैगा उम्र 15 वर्ष निवासी कठई,आशा पिता बबलू बैगा उम्र 15 वर्ष निवासी दुब्बार,इनके अलावा प्रमोद पिता विशाल बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी दुब्बार,सूरज प्रसाद पिता मांगी लाल लोनिया उम्र 25 वर्ष निवासी देवरी (कटनी) शामिल है,बताया जाता है कि हादसे का शिकार सवारी ऑटो रमेश राय निवासी दुब्बार की है,जो ट्रक के अनियंत्रित होने से पलट गई थी। इस मामले में अस्पताल चुकी प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से डॉक्टर की तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें एक्सीडेंट में घायल लोगों की संख्या 9 के आस पास है, सभी के कथन लिए जा रहे हैं और जीरो पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली को कार्यवाई हेतु भेजा जाएगा।

Previous articleतैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के शहनाज़ हुसैन के खास उपचार
Next articleऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या के डांस नें सोशल मीडिया पर मचा दी धूम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here