Home राज्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्ञानवती के लिए माँगा वोट – सुरेन्द्र त्रिपाठी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्ञानवती के लिए माँगा वोट – सुरेन्द्र त्रिपाठी

385
0

ज्योतिरादित्य की सभा

उमरिया 21 नवम्बर – कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा 90 से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्ञान वती सिंह के पक्ष में प्रचार करने मानपुर विधानसभा के ग्राम भरेवा आए भरेवा से सभा करने के बाद सिंधिया पाली गए पाली में भी सभा कर आम जनता को संबोधित किये वहां से वापस आकर रात्रि विश्राम उमरिया में किये उमरिया से सुबह इंदौर के लिए रवाना हुए भरेवा की सभा में सैकड़ों लोगों ने ज्योतिराज सिंधिया के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किए इसी तरह पाली में भी लगभग  500 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया भरेवा की सभा में सिंधिया ने ज्ञानवती के लिए दावेदारी किया कि सिंधिया परिवार का मुखिया पहली बार आप लोगों से कुछ मांग रहा है आप लोग  जीत दिलाईये मेरे हाथों को मजबूत कीजिए ताकि मानपुर के विकास के लिए ज्ञानवती सिंह कुछ कर सके मैं विश्वास दिलाता  हूं मानपुर विधानसभा के लिए वादा करता हूं कि मानपुर विधानसभा का चहुमुखी विकास होगा वही प्रदेश की और केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज करते रहें उनकी कमी  गिनाते रहे ।

व्ही ओ 1 – मंच पर पहुंचते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया लोगों से पूछे कि एक नया नारा निकला है मध्य प्रदेश में वक्त है और उनके साथ जनता बोलती रही बदलाव का सिंधिया ने कहा 11 दिसंबर को जब नतीजे आएंगे 28 तारीख को जब आप मत डालेंगे तो एक नौजवान और किसानों की महिलाओं और आदिवासियों की सरकार साथी होगी शिवराज सिंह कहते हैं कि भाई और बहनों मैंने सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है वह ऑनलाइन कुछ नहीं हुआ है जो कुछ भी हुआ है सब इन लाइन हुआ है।

शिवराज सरकार पर तंज करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब ओलावृष्टि होती है तब आप लोगों को एक रुपए का चेक पकड़ा दिया जाता है शिवराज सिंह जी के द्वारा वही मोदी पर तंज  करते हुए कहे कि मित्रों जब ये विपक्ष में थे तब ये कहते थे भाइयों-बहनों पेट्रोल डीजल के दाम कम होने चाहिए कि नहीं तब जनता उनके साथ कहीं कि हां होने चाहिए वह वहीं मोदी जी का कमाल बताते हुए कहे की खाद के दाम जो 450 रुपये हुआ करते थे वो अब 14 सो रुपए हो गए इससे बड़ी बात तो यह है कि 50 किलो की बोरियों की जगह अब 45 किलो की  बोरिया हो गईं जब केंद्र सरकार में मैं मंत्री था तब राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत हमने खंबे गड़वाये तार खिचवाया ट्रांसफर लगवाया लोगों को लाइट देने का काम किया मगर शिवराज सिंह जी आज तक करंट नही दे पाए। वही कहे कि मैं आपको आह्वान करता हूं कि नोट बंदी और किसान बंदी के बदले 28 तारीख को आप लोग वोट बंदी कर देना। कहे कि राहुल गांधी ने यह निर्णय लिया है कि 11 तारीख को कांग्रेस की सरकार बनेगी तब 4 महीने 6 महीने 2 महीने नहीं 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा गब्बर सिंह टैक्स कि तो बात ही मत करना गरीबी रेखा सूची अगर देखोगे तो उसमें गरीबों के नाम कट गए और भाजपा के सारे नेताओं के नाम उसमें जुड़े हुए हमारी सरकार आएगी तो आदिवासियों को पट्टा वितरण हम लोग करवाएंगे रेत माफिया पूरी तरह से काबिज हैं इसलिए मैं तो कहता हूं जितना प्यारा किसान को खेत उतना ही प्यारा भाजपा को रेत।

वही सिंधिया कहे कि आज भी अगर सतर्क नहीं होगे तो वह दिन दूर नहीं जब भाजपा के शासन में रेत भी मिलेगा आपको कोटे से आज मैं आपके बीच खड़ा हूं एक ऐसे प्रत्याशी के लिए जिसने सदैव अपना जीवन आप लोगों के लिए समर्पित किया किसी कारणवश थे उस विधानसभा के मंदिर में आज तक प्रवेश  नहीं कर पाई यह मेरी ख्वाहिश है कि 11 दिसंबर को जब आपके आशीर्वाद की पेटी खुलेगी तो मैं चाहता हूं कि मानपुर से ऐसी महिला को आप सभी के आशीर्वाद से सदैव आपका नाम लेकर झंडा बुलंद करे बल्कि मैं वचन देता हूं कि ज्ञानवती मानपुर का झंडा विधानसभा में गाड़ कर रख देगी, अगर आपको ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विश्वास है तो अपना हाथ उठा कर मुझे आश्वासन दो पहली बार जिन्दगी में सिंधिया परिवार का मुखिया आपसे कुछ निवेदन कर रहा है, पहली बार सिंधिया परिवार का मुखिया जिन्दगी में आपसे कुछ मांग रहा है इसलिए कि अगर आपने ज्ञानवती को आशीर्वाद दिया तो आप मेरे हाथ मजबूत करोगे आपके क्षेत्र के विकास के लिए |

गौरतलब है कि परोक्ष रूप से ज्योतिरादित्य इशारा कर दिए कि कांग्रेस की सरकार में मुख्य मंत्री मैं बनूंगा वहीँ ज्ञानवती भी अपने भाषण में लोगों से अपने लिए आशीर्वाद माँगी और कही कि मैं आपके घर की बेटी हूँ, बहन हूँ, आपके परिवार का सदस्य हूँ, मेरा भविष्य आपके हाथ में है आप जैसा चांहे वैसा करें साथ ही कही कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कन्यादान योजना की राशि को बढ़ा कर 51 हजार रुपये की जायेगी, अतिथि शिक्षकों को  नियमित किया जाएगा और पुल बना कर पुरानी  रीवा रोड को चालू किया जाएगा |

 

 

 

 

 

Previous articleअमित शाह की सभा – सुरेन्द्र त्रिपाठी 18-11-2018
Next articleनसबंदी के दौरान डाक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here