Home राज्य जिला मुख्यालय में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली – सुरेन्द्र त्रिपाठी

जिला मुख्यालय में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली – सुरेन्द्र त्रिपाठी

383
0

मतदाता जागरूकता रैली

उमरिया 26 सितम्बर – जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए विशाल रैली नगर में निकाली गई |

उमरिया नगर में विधान सभा निर्वाचन 2018 में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए तरह – तरह के उपाय निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाये जा रहे हैं, विशाल रैली निकाल कर आम जनता को जागरुक किया गया जिसमें नाच – गाने के साथ स्कूली बच्चे – बच्चियां, तरह – तरह के वन्य जीवों के पोषक में ग्रामीण रहे वहीँ लोक कला का भी प्रदर्शन करते स्कूली छात्र और ग्रामीण नजर आये इस बारे में स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी सुशील मिश्रा बताये कि जो हमको भोपाल से कैलेण्डर मिला हुआ है उसके तहत अलग – अलग तरह की गतिविधियाँ संचालित हैं आज उसी परिप्रेक्ष्य में बड़ा इवेंट किया गया मानव चैन से मध्य प्रदेश का नक्शा बनाया गया और फिर रैली निकली गई लोक कलाकारों के साथ, आज के बाद ये लोग अपने ग्रामीण क्षेत्रों में यही गतिविधियाँ संचालित करेंगे, हमारा इस चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य है उसी तारतम्य में यह गतिविधियाँ संचालित हैं

 

 

Previous articleबिजली पानी सड़क के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने किया आमरण अनशन – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleअन्नदाता अधिकार यात्रा – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here