Home राज्य जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा ओवर लोड – सुरेन्द्र...

जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा ओवर लोड – सुरेन्द्र त्रिपाठी

383
0

 

उमरिया 14 मई – जिले में ओवर लोड का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है प्रशासन के नाक के नीचे खुले आम चल रहा है ओवर लोड का खेल, जिला आपूर्ति अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन संघ की मिली भगत से हो रहा है सारा गोरख धंधा, सभी मिल कर ठेकेदार को पंहुचा रहे हैं लाभ | जिले के कलेक्टर ने जांच करवाने का दिया आश्वाशन |

उमरिया जिले में उपार्जन का गेंहू परिवहन करने के लिए शहडोल निवासी ठेकेदार शहबाज आलम खान का अनुबंध विपणन संघ से हुआ जिनकी गाड़ियां सानू रोड लाइंस के नाम से चलाती हैं, कोई भी सरकारी अनुबंध होता है तो नियमों के अनुसार होता है जिसमें साफ़ लिखा है कि सभी गाड़ियां अंडर लोड चलेंगी एवं जितनी गाड़ियों की आवश्यकता होगी ठेकेदार द्वारा लगी जायेगी | लेकिन उमरिया जिले में गाड़ियों की संख्या न बढ़ा कर ओवर लोड गेंहू ढोया जा रहा है जिससे सडकों के नुकसान के साथ शासन के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है इसमें, जिला आपूर्ति अधिकारी, डी एम ओ विपणन संघ, डी एम नागरिक आपूर्ति निगम शामिल हैं | ठेकेदार की हिम्मत तो इतनी है कि पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे खुले आम ओवर लोड गाड़ियों खाली करवाता है यदि कोई पूंछता है कि ओवर लोड कैसे आ रही है तो कहता है कि सरकारी माल है शासन ने छूट दिया है | जिस गाडी की माल वाहन क्षमता 24 टन है उसमें खुले आम 30 टन गेंहू लाया जा रहा है, देखिये गाडी नंबर एम पी 18 जी ए 2603 का चालक हरी देव खुद ही बता रहा है कि हम 600 बोरी मलाचुआ समिति से भर कर लाये हैं अब यदि 600 बोरी का वजन देखें तो 34 टन होता है जबकि गाड़ी की माल वाहक क्षमता 24 टन है 10 टन सीधे ओवर लोड है |

इस मामले में जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की हमको इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई है कि परिवहनकर्ता द्वारा पर्याप्त वाहन नहीं लगाया जा रहा है और ओवर लोड माल भरा जा रहा है हम इस मामले की जांच डी एस ओ और डी एम नान से करवा रहे हैं यदि ऐसा मामला सामने आता है तो उस पर कार्यवाई करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि पर्याप्त ट्रक लगाया जाय |

गौरतलब है कि जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा जांच ऐसे लोगों को दी गई है जिनके ईशारे पर परिवहनकर्ता सारा काला काम कर रहा है, ऐसे में क्या निष्पक्ष जांच की उम्मीद की जा सकती है यदि आर टी ओ और यातायात विभाग से जांच करवाई जाय तो सारी सच्चाई सामने आ जायेगी |

 

 

 

Previous articleभतीजे ने किया चाची की ह्त्या – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleअपहरण और रेप – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here