Home राज्य जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया निर्वाचन की जानकारी – सुरेन्द्र त्रिपाठी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया निर्वाचन की जानकारी – सुरेन्द्र त्रिपाठी

383
0

उमरिया 06 अक्टूबर – प्रदेश में आचार संहिता लगते ही उमरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर सभी को आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दिए और अपेक्षा किये कि सभी लोग इसका पालन करें वहीँ बताये कि विधान सभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है जिसके अनुसार पूरे प्रदेश में 28 नवम्बर को मतदान और 11 दिसंबर को मतगणना होगी, वहीँ बताये कि 2 नवम्बर को अधिसूचना जारी होगी और 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 12 नवम्बर को होगी, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 14 नवम्बर तक होगी उसके बाद प्रतीक चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया होगी और यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 28 नवम्बर को होगा | वहीँ बताये कि जिले में दो विधानसभा है पहली बांधवगढ़ और दूसरी मानपुर दोनों विधानसभा में कुल मिला कर 4 लाख 24 हजार 264 मतदाता हैं जिसमें 3 मतदाता तीसरे जेंडर के हैं जो तीनो बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हैं वहीँ जिले में कुल दिव्यांग मतदाता 2545 हैं उनके लिए भी विशेष व्यवस्था है वहीँ बताये कि बांधवगढ़ विधान सभा में कुल मतदाता 2 लाख 2 हजार 172 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 4 हजार 952 हैं वहीँ महिला मतदाता की संख्या 97 हजार 220 है, इसी तरह मानपुर विधान सभा में कुल मतदाता 2 लाख 22 हजार 92 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 15 हजार 367 हैं और महिला मतदाता 1 लाख 6 हजार 725 हैं | वहीँ बताये कि हमारी लगभग सारी तैयारी हो चुकी है और जो बची है वह भी 1 या 2 दिन में पूरी हो जायेगी, सभी पोलिंग बूथों में बिजली – पानी, शौचालय, रैम्प वगैरह की व्यवस्था की जा चुकी है, साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को लाने और ले जाने की भी व्यवस्था की जा रही है, सभी पोलिंग बूथों में व्हील चेयर रहेगी जिससे किसी को परेशानी न हो |

 

 

Previous articleयुवक को गोली मारे गंभीर हालत में शहडोल रिफर – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleसूखे से जमुई के किसान बदहाल, जमुई सांसद चिराग ने सीएम नीतीश से की सूखा राहत पैकेज की मांग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here