Home राज्य चंदिया पुलिस ने पकड़ा 6 लाख रुपया – सुरेन्द्र त्रिपाठी

चंदिया पुलिस ने पकड़ा 6 लाख रुपया – सुरेन्द्र त्रिपाठी

385
0

चंदिया पुलिस की कार्रवाई

उमरिया 12 अक्टूबर – जिले की चंदिया पुलिस की मुस्तैदी से पकडे गए 6 लाख रुपये नकद, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ जिले में कई टीम बना कर सीमा की चौकसी बढ़ा दी गई, उसी चौकसी के चलते चंदिया पुलिस ने ईनोवा वाहन से पकड़ा 6 लाख रूपये नकद, एक व्यापारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से 6 लाख रूपए लेकर अपनी इनोवा कार से दिल्ली जा रहा था जाँच के दौरान चंदिया पुलिस एवं एफ एस टी की टीम  ने किया कार्रवाई |

उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत महानदी बैरियल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यापारी की इनोवा कार से 6 लाख की बरामद किया गया और जब इन पैसे के बारे में व्यापारी जानकारी मांगी गई तो व्यापारी कुछ भी पेश नही कर पाया जिससे 6 लाख रूपये को जप्त कर पैसो को सील कर जिला निर्वाचन कार्यालय भेज दिया गया |

वहीँ चंदिया थाना प्रभारी एम. एल. वर्मा का कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान हमारे प्रभारी तहसीलदार साहब की उपस्थिति में वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख रूपये मिले हैं ये लोग बिलासपुर छत्तीसगढ़ से लेकर जा रहे हैं कह रहे हैं कि बजली का काम करते हैं लेकिन इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं जसके कारण इनको पकड़ा गया है और पैसा जप्त कर कार्रवाई की जा रही है नियम के अनुसार 7 दिन का समाया इनको दिया जा रहा है यदि वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर देंगे तो इनका पैसा वापस कर दिया जाएगा नहीं तो राजसात करके इनके ऊपर प्रकरण दर्ज किया जाएगा |

गौरतलब यह है की यह पैसा बिलासपुर छत्तीसगढ़ से चलकर उमरिया जिले के चंदिया थाना की सीमा तक पहुँच गया लेकिन छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य प्रदेश के कई चेक पोस्टो को पार किया और कहीं भी नही पकड़ा गया वहीँ उमरिया जिले के चंदिया पुलिस की मुस्तैदी की चलते प्रशासन को यह सफलता मिली इससे यह साबित होता है की कहीं न कहीं उमरिया जिले का सारा अमला चंदिया को छोड़ कर आदर्श आचार संहिता का सही ढंग से पालन नहीं कर रहा है |

 

Previous articleपॉलीथिन पर कार्रवाई – राज कुमार गौतम पाली
Next articleव्हाट्सएप के शौक ने पंहुचाया जेल तक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here