Home राज्य खबर का असर बिछिया में हुई समय सीमा बैठक

खबर का असर बिछिया में हुई समय सीमा बैठक

385
0

उमरिया 19 जून जिले में न्यूज़ इन इंडिया की खबर का हुआ असर, जिले के संवेदनशील कलेक्टर न्यूज़ इन इंडिया की खबर पर जिले के आख़िरी छोर पर बसे ग्राम पंचायत बिछिया में समय सीमा बैठक कर पंचायत सचिव और पटवारी को किये निलंबित वहीँ रोजगार सहायक की सेवा भी किये समाप्त | ग्रामीणों ने दिया न्यूज़ इन इंडिया को धन्यवाद |

उमरिया जिले के करकेली जनपद अंतर्गत आख़िरी छोर पर बसे ग्राम पंचायत बिछिया के ग्रामीण देश आजाद होने के 72 वर्ष बाद भी पानी, बिजली और अनाज वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और मजदूरी से वंचित हैं, याकि यह कहा जाय कि शासन की हर योजनाओं से वंचित हैं | इस खबर को न्यूज़ इन इंडिया ने प्रमुखता से उठाया जिसके चलते जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी जिला मुख्यालय में होने वाली समय सीमा बैठक को ग्राम पंचायत बिछिया में किये और जिले सभी विभाग प्रमुख को वहां बैठा कर हर योजनाओं की जानकारी लिए जिसमें ग्रामीण खुल कर अपनी समस्या सामने रखे | इस पर जिले के कलेक्टर कहे कि बिछिया ग्राम पंचायत हमारे जिले की सबसे सुदूर की ग्राम पंचायत में से एक है भौगोलिक परिस्थिति के हिसाब से विषम अवस्था में है पहाडी पर है, पेय जल और बिजली की प्रमुख समस्याए सामने आईं जो राज्य स्तर से सम्बंधित हैं हम इस पर प्रस्ताव बना कर भेजेंगे हितग्राही मूलक में सचिव, जीआरएस और पटवारी की भारी मात्रा में लापरवाही मिली तीनो को हमने निलंबित किया है रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने की नोटिश दिया है और रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करेंगे सचिव और पटवारी को  निलंबित किया है किसी भी हितग्राही की जो समस्या थी उसमें इनके पास कोई समाधान कारक जबाब नहीं मिला ये बिलकुल बर्दास्त नहीं है शासन की जितनी भी योजनायें हैं उसको न केवल बिछिया में बल्कि जो भी हमारे सुदूर गाँव हैं उनमें आख़िरी व्यक्ति तक पंहुचाने तक हम कटिबद्ध हैं उसके लिए हमें जो भी कार्यवाईयां करनी पड़ेगी जो भी मेहनत करनी पड़ेगी हम करेंगे, इसमें भारी मात्रा में अनियमितता हुई है, पत्रता परची लोगों को जारी नहीं की गई है, समग्र आई डी लोगों के बनाये नहीं गए हैं उस पर हमने कार्यवाई किया है कोटेदार को स्पष्ट निर्देश दिया है 1 तारिख से लेकर 7 तारीख तक अन्न उत्सव मनाएंगे और 7 दिनों में सबका राशन बाँट कर प्रमाण पत्र जिले में भेजेंगे आज हमने नोटिश जारी किया है और यदि कोटेदार नहीं सुधरा तो कार्यवाई करेंगे इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में फिर से हमारा दौरा होगा और इसके बाद भी समस्याएं बनी रहेंगी तो हम कार्यवाई करेंगे |

न्यूज़ इन इंडिया की पहल पर जिले के कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारीयों को ले जाकर समय सीमा बैठक ग्राम पंचायत बिछिया में करने और लोगों की समस्याएं सुन कर हल करने का आश्वासन देने से खुश ग्रामीण अमर सिंह, संपत सिंह, सोने लाल पञ्च ग्राम पंचायत बिछिया एवं सभी ग्रामीणों ने न्यूज़ इन इंडिया का धन्यवाद किया और कहा कि आज आपके बदौलत हमारी समस्या हल होने का समय आया है |

इतना ही नहीं जिले के कलेक्टर ग्राम महोबा दादर में 90 वर्षीया वृद्धा बटनिया बाई से मिल कर उनको वृद्धा पेंशन देने का आश्वासन भी दिए और हाथ जोड़ कर राम – राम भी किये |

 

Previous article2 ट्रक अवैध कोयला जप्त किया पुलिस ने
Next article‘पारले जी’ का वो घिनौना सच, जिसे जानकर आप भी हो जायेगें हैरान..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here