हड़ताल
उमरिया 09 जनवरी – जिले के जोहिला एरिया अंतर्गत आने वाली 8 भूमिगत कोयला खदान और एक खुली खदान में संयुक्त कोयला खदान श्रमिक संगठनों ने किया काम बंद जिले में 2 दिन में हुआ 10 करोड़ का नुकसान, नुकसान का जिम्मेदार ठहराया केंद्र सरकार और कोयला मंत्री पियूष गोयल को, वहीँ श्रमिक संगठनों ने चेतावनी भी दिया कि जो हमारे हितों पर कुठाराघात करेगा वह समाप्त हो जाएगा और दुबारा अब अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जायेगा |
व्ही ओ 1 – उमरिया जिला मुख्यालय स्थित पिपरिया कोल माइंस के गेट पर संयुक्त कोयला कामगार संगठन राष्ट्रव्यापी कोयला खदान कामगार संगठन के आह्वान पर धरना कर दो दिवसीय काम बंद हड़ताल किया, इस हड़ताल में उमरिया जिले के जोहिला एरिया अंतर्गत आने वाली 8 भूमिगत कोयला खदान एवं 1 खुली खदान में लगभग 5 हजार नियमित कर्मचारी कार्यरत है और सभी ने सामूहिक रूप से दो दिवसीय काम बंद हड़ताल किया जिससे लगभग जिले की खदानों से 10 करोड़ के राजस्व की हानि हुई और इस हानि के लिए श्रमिक संगठनो ने केंद्र की मोदी सरकार और कोयला मंत्री पियूष गोयल को जिम्मेदार ठहराया | वहीँ इस बारे में एच एम एस यूनियन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार हम मजदूरें के हित पर कुठाराघात करते हुए श्रम कानून में संशोधन कर रही है जिसमें मुख्य रूप से 32 मांगें हैं लेकिन जो केंद्र सरकार हम लोगों को 5 और 10 साल में स्वतः रिटायर्मेंट के साथ अनुकम्पा नियुक्ति जैसे कई प्रावधानों को समाप्त करने की जो योजना बनाई है उसके विरोध में यह हड़ताल की गई है और यदि हमारे हितों को समाप्त किया गया तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और वह सरकार भी समाप्त हो जायेगी |