Home राज्य कलेक्टर ने किया नगर का औचक निरीक्षण – सुरेन्द्र त्रिपाठी

कलेक्टर ने किया नगर का औचक निरीक्षण – सुरेन्द्र त्रिपाठी

386
0

उमरिया 18 जुलाई – नगर को साफ़ – सुथरा और व्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर सारे अमले को लेकर किये नगर का  भ्रमण और कमियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश |

उमरिया को जिला बने 21 वर्ष बीत गए लेकिन आज तक नगर व्यवस्थित नहीं हो पाया है चाहे किसी की परिषद रही हो, सभी ने अपना घर भरने के अलावा कोई काम नहीं किया, नगर में स्वच्छ भारत मिशन का क्रियान्वयन कहीं नहीं दिख रहा है, नालियों की हालत खराब है, साफ़ – सफाई भी भगवान भरोसे है, नगर में पानी सप्लाई के लिए उमरार डैम से पानी लाने की व्यवस्था बनाई गई थी उसके लिए पम्प हाउस भी लगभग बन गया है वहीँ फ़िल्टर प्लांट भी बन गया लेकिन पाईप लाईन अभी तक पूरी नहीं बिछ पाई है ठेकेदार और नगर पालिका रेल्वे का अडंगा बता कर अपना पल्ला झाड लेते हैं, नगर के बीच में पार्क बनाने की कार्य शुरू हुआ उसमें तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह खनिज मद से पैसा स्वीकृत कर दिए ठेकेदार द्वारा 48 लाख रुपये आहरण भी कर लिया गया और अपने लोगों को उपकृत करने के लिए कुछ जगह छोड़ कर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा दिया गया लेकिन 2 कलेक्टर बदलने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ, इन्ही सब को देखने कलेक्टर अपने साथ नगर पालिका और राजस्व के अमले को लेकर पड़े | डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह बताये कि आज कलेक्टर महोदय द्वारा नगर पालिका के निर्माणाधीन कार्यों और नगरीय क्षेत्र में भ्रमण किया गया है, सभी कार्यों की समीक्षा की गई है और वार्डों में जाकर क्षेत्रीय समस्या को जानने का प्रयास किया गया है जैसे नाली की साफ़ – सफाई नहीं हो रही है कुछ निर्माण कार्य काफी दिनों से लंबित पड़े हैं, उनके संबंध में निर्देश देने के साथ एक टाईम लाईन निर्धारित की गई है साथ ही पाईप लाईन के लिए रेल्वे के डी आर एम से बात कलेक्टर महोदय द्वारा किया जाकर उसको भी हल किया जा रहा है ताकि पाईप लाईन बिछ सके |

अब देखना है कि यह भ्रमण कितना कारगर होता है नगर की समस्या हल होती है या फिर वहीँ कागजों तक सिमट कर रह जाती है |

 

Previous articleकलेक्टर ने करवाया प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना का रिकार्ड जप्त – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleसदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की हुई बड़ी बैठक – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here