उमरिया 26 जनवरी – जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में सत्तरवें गणतंत्र दवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर अमरपाल सिंह रहे, सबसे पहले संयुक्त परेड की तरफ से सलामी जिले के एस पी डाक्टर असित यादव को दी गई
बाद में मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर अमरपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया लेकिन सबसे ख़ास बात यह रही कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी नहीं दिया वहीँ मौजूद पुलिस अधीक्षक डाक्टर असित यादव ने निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया |
परेड के निरीक्षण एवं सलामी के समय भी मुख्य अतिथि के हाथ नीचे ही रहे इतना ही नहीं जब परेड मंच के समक्ष से सलामी देने के लिए गुजरने लगी तब भी मुख्य अतिथि खड़े होने का प्रयास नहीं किये, जब पुलिस अधीक्षक उनको बोले तब मंच के समक्ष जाकर खड़े हुए, सलामी के बाद परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किये
और उसके बाद बच्चों के द्वारा पी टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बाद में पुरस्कार वितरण हुआ |
हालांकि ऐसे में आवश्यकता है जिले के कलेक्टरों को अगर मुख्य अतिथि नियुक्त किया जाय तो उनको ध्वजारोहण का प्रशिक्षण भी दिया जाय ताकि लोगों में चर्चा का विषय न बनें |