उमरिया 17 जुलाई – जिले में कलेक्टर ने लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना का रिकार्ड करवाया जप्त |
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना कार्यालय की शिकायतें लगातार जिले के कलेक्टर को मिल रही थी स्थानान्तरण होने के बाद भी जी एम प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के एल कछांवा लगातार भुगतान करते जा रहे हैं जिसके चलते कलेक्टर ने टीम गठित कर कार्यालय के सारे रिकार्ड जप्त करवा लिए | इस मामले में डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह बताये कि अभी तो जो शिकायत कलेक्टर महोदय के पास प्राप्त हुई थी उसी के निर्देश पर छापा मार कार्यवाई की गई है उसके संबंध में जो फाईलें हैं जो निर्माणाधीन कार्य हैं उसकी जांच कर रहे हैं, कुछ फाईलों को जप्त किया गया है अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है जैसे ही जांच पूरी होती है उसका खुलासा किया जाएगा
हालांकि जिले के कलेक्टर द्वारा करवाई गई कार्यवाई में बड़े खुलासे हो सकते हैं यदि ईमानदारी से जांच होगी तभी संभव होगा |