Home राज्य एस ई द्वारा दी गई विद्युत योजनाओं की जानकारी – सुरेन्द्र त्रिपाठी...

एस ई द्वारा दी गई विद्युत योजनाओं की जानकारी – सुरेन्द्र त्रिपाठी –

392
0

उमरिया 19 फरवरी – जिले में मध्य प्रदेश राज्य विद्युत् मंडल में एस ई के पद को स्वीकृति मिलने के बाद जिले में प्रथम एस ई के पद पर पदस्थ हुए देवेन्द्र कुमार पत्रकार वार्ता का आयोजन कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए बताये कि सरकार और बोर्ड मिल कर इंदिरा गृह ज्योति योजना चालू किये हैं जिसमें वो उपभोक्ता जो पूर्व से सरल बिजली बिल योजना में शामिल हैं और जो उपभोक्ता 100 यूनिट से कम खपत वाले हैं उनको इस योजना का लाभ मिलेगा और जो उपभोक्ता एसी और हीटर का उपयोग करते हैं वो इसके पात्र नहीं हैं,

वहीँ बताये कि इंदिरा किसान ज्योति यजना है जिसमें किसानो को जो पहले 14 सौ रुपये प्रति हार्स पावर प्रति वर्ष बिल देना पड़ता था उनको अब इस योजना में प्रति वर्ष प्रति हार्स पावर 7 सौ रूपये देना होगा वह भी दस हार्स पावर तक के उपभोक्ता के जिए है | वहीँ जब पूंछा गया कि कुछ ऐसे ग्रामीण हैं जिनके यहाँ बिजली तो नहीं लगी लेकिन बिल आ रहा है उसके लिए कहे कि हम इसको देख कर विसंगति दूर करेंगे और कहे कि हम सतत निर्बाध बिजली देने के प्रयास में लगे हैं |

 

 

Previous articleऋण माफी घोटाला 13 करोड़ 88 लाख का आया सामने – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleशबरी कोल महाकुम्भ में कल आयेंगे कमल नाथ – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here