उमरिया 31 मार्च – जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर उमरिया शहपुरा रोड पर अनितान्त्रित ट्रक ने कुचला डी एड अंतिम वर्ष की छात्रा को 2 छात्राएं गंभीर रूप से घायल 1 सामान्य | मोहल्ले के लोगों ने किया सड़क जाम, बनी विवाद की स्थिति, पुलिस मौके पर की स्थिति को नियंत्रण में लोगों को कड़ी कार्यवाई का आश्वाशन देकर समझाई |
उमरिया जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर उमरिया शहपुरा रोड पर विकटगंज में पुराना आर टी ओ आफिस के सामने शराब के नशे में मस्त चालाक अनियंत्रित गति से चला रहे ट्रक से डी एड की छात्राओं को ठोकर मारा जिसमें एक छात्रा डी एड अंतिम वर्ष की मानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलम पटेल को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और 2 छात्राएं जो ग्राम बड़ागाँव की रहने वाली मीनाक्षी द्विवेदी और ग्राम चिल्हारी की रहने वाली रीना जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गई वहीँ एक छात्रा ग्राम अमिलिहा की रहने वाली सामान्य घायल है | इस घटना के बाद आक्रोशित बस्ती वाले सडक पर आ गए और ट्रक को रोक कर चालक से मार – पीट करने लगे और रोड जाम कर गतिरोधक बनाने की मांग करने लगे | वहीँ विकटगंज के रहने वाले मुकेश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मांग है की यहाँ गतिरोधक बनाया जाय जिससे आये दिन होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके यहाँ 3 विद्यालय संचालित है जिसके चलते बच्चों का आना – जाना लगा रहता है |
मौके पर मौजूद टी आई राकेश उइके बताये कि 3 बच्चियां स्कूल से आ रही थी ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे 1 नीलम पटेल नाम की बच्ची की मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है मृतिका को भी अस्पताल भेज दिया गया है कार्यवाई की जा रही है |
गौरतलब है कि परिवहन विभाग लाख दावे कर रहा है लेकिन होने वाली दुर्घटनाओं और नशे में वाहन चलाने वालों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है जिसके चलते आये दिन घरों के चिराग बुझ रहे हैं, ऐसे में अब समझाईस देना बंद कर कड़ी कार्यवाई करने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके |