उमरिया 03 अप्रैल – जिला मुख्यालय के रमपुरी बस्ती में अनियंत्रित डम्पर ने कुचला युवक को, सडकों में फैली अवैध रेत बनी मौत का कारण, नो इंट्री में निकलते हैं नगर से भरे वाहन, अनियंत्रित गति पर नहीं लग रहा है लगाम, परिवहन विभाग वसूली में मस्त, मर रहे हैं लोग, खनिज माफियाओं का बोलबाला | प्रशासन बना मूकदर्शक, खनिज विभाग की है मौन स्वीकृति |
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित रमपुरी बस्ती में शाम लगभग 6 बजे गिट्टी से भरा अनियंत्रित गति से जा रहा डम्पर जबलपुर निवासी यशवंत तिवारी को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई | इस मामले में युवक का साथी नरेन्द्र शुक्ला बताया की हम लोग सतिन माइक्रोफाइनेंस में एक साथ काम करते हैं समूह लोन बाँटते हैं ये जबलपुर के थे इनका नाम यशवंत तिवारी है ये सी एस ओ के पद पर थे संजू की पत्नी सुनीता पासी फोन की थी कि ऐसी घटना घाट गई तब हम लोग यहाँ पंहुचे हैं |
इस मामले में जब कोतवाली टी आई राकेश उइके से बात किया गया तो बताये कि हमको कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिली कि रमपुरी में एक्सीडेंट हो गया है तत्काल पंहुचें तो हम लोग वहां पंहुचे तो पता चला कि एक गिट्टी लोड डम्पर क्रमांक एम पी 54 0422 बाईक स्वर को कुचल दिया हिया जिससे मौके पर मौत हो गई है उसकी तलासी लेने पर आधार कार्ड मिला जिससे पता चला कि युवक जबलपुर का रहने वाला था इसके पिताजी डिंडोरी जिले में जेल पुलिस में है, उनको सूचना दे दी गई है, वो आ रहे हैं उनके आने पर कल पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा और प्रकरण दर्ज किया जाएगा, वहीँ जब पूंछा गया कि खनिज माफिया खुले आम नो इंट्री में वाहन लेकर अनियंत्रित गति से निकलते हैं, इस पर क्या कार्यवाई होगी तो कहे कि उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में लाया जाएगा और जो निर्देश मिलेंगे वैसी कार्यवाई होगी |
गौरतलब है कि सरकार बदलते ही खनिज माफिया खुले आम आतंक मचा रहे हैं और अनियंत्रित गति से उनके वाहन किसी की भी जान लेने को हर वक्त आतुर रहते हैं, और परिवहन विभाग अपनी वसूली में मस्त है, और उमरिया पुलिस को माईनर एक्ट से फुरसत नहीं है, जो वाहन कोतवाली लाये भी जाते हैं तो तत्काल छूट भी जाते हैं ऐसे में कब किसकी खनिज माफियाओं के वाहन ले ले किसी को पता नहीं है |