उमरिया 23 अप्रैल – शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरिया जिले की दोनों विधान सभा में होने वाले मतदान की तैयारी प्रशासन ने किया पूरी, मतदान सामग्री से लेकर मतदान दलों का प्रशिक्षण एवं ई व्ही एम मशीनों की तैयारी और वाहनों की व्यवस्था सहित जिला प्रशासन मुस्तैद अब होना है तो बस मात्र मतदान |
शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली उमरिया जिले की दोनों विधानसभा बांधवगढ़ और मानपुर में 29 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ युद्ध स्तर पर लग कर पूरी तैयारी कर लिया और अब होना है तो बस मतदान | इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी बताये कि हम लोगों की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, जिले में 4 लाख 42 हजार मतदाता हैं उसमें से 98 हजार को छोड़ कर कल तक सभी को फोटो वोटर गाईड बाँट दिए थे मात्र 7 हजार परिवार ऐसे हैं जिनको फोटो वोटर गाईड नही मिली है उनको भी आज उपलब्ध करवा देंगे, हमारे सभी 477 मतदान केंद्र हैं वहां पर जो न्यूनतम सुविधाएं देनी चाहिए वह सुनिश्चित कर लिया गया है, ई व्ही एम का दो रेन्डमाईजेशन हो चुका है तीसरा रेन्डमाईजेशन 1 दिन पहले होता है कमीशनिंग आज पूरी हो जायेगी, इस तरह से पोलिंग पर्सनल और ट्रेनिंग आज अंतिम दिन है वह भी पूरी हो जायेगी मतदाताओं को दिए जाने वाले इपिक कार्ड, मशीन वगैरह सब पूरी तरह तैयार हो गई है |
वहीँ सुरक्षा बलों के एवं मशीन के बारे में बताते हुए कहे कि हमारे बल का खाका तैयार हो गया है हमें दो कम्पनी सी ए पी ऍफ़ और दो कम्पनी एस ए ऍफ़ की मिल रही है और आब्जर्बर महोदय से रेन्डमाईजेशन करने के पश्चात और उनकी अनुमति से हमारा अंतिम खाका तैयार होने के बाद अपने फ़ोर्स को भी डिप्लॉय कर देंगें इस तरह से हमारी तैयारी पूरी है | वहीँ बताये कि मतदान दल में लगभग 2500 लोग हैं और 1 हजार में पुलिस, वाहन चालक आदि हैं कुल मिला कर हमारे 3500 कर्मचारी चुनाव में लगेंगे, पोलिटेक्निक से हमारे सामानों का वितरण होगा और जो अनुपयुक्त या खराब मशीने होंगी उनको हम आई टी आई में संधारित करेंगे इस बार निर्वाचन आयोग ने ई व्ही एम मशीनों को दो जगह रखने का निर्देश दिया है जिनकी गड़ना होनी है उनको पोलिटेक्निक में रखना है और जिनका उपयोग नहीं होगा उनको आई टी आई में रखना है |
वहीँ मतदान दलों को गंतव्य तक पंहुचाने के लिए लगने वाले वाहनों के बारे में बताये कि हमारे 141 रूट हैं और 171 बसों की आवश्यकता मतदान दलों के लिए होगी कुल जो कमी हो रही है वह लगभग 125 बसों की है उसके लिए हम सतना, कटनी और सीधी, इन तीन जिलों से बसों की व्यवस्था कर रहे हैं इस मामलें में संभागायुक्त महोदय हमको मार्गदर्शन दे रहे हैं छोटी जीपें हमें लगभग 300 की आवश्यकता होगी वो जिले में उपलब्ध है, हमारी तैयारी पूर्ण रूप से हो चुकी है बस दो चीजें और बाकी हैं जो अभी होना बाक़ी हैं इनके टेंडर भोपाल से हो चुके हैं, एक तो वेब कास्टिंग का है जिसका ट्रायल हो चुका है वो मतदान के तीन दिन पहले लगेगा उर इस बार उन गाड़ियों में जिसमे ई व्ही एम मशीन जायेगी उसमें भी जी पी एस लगेगा उसका भी ट्रायल हो चुका है वह भी 3 दिन पहले होगा, इन दोनों को छोड़ कर बाक़ी सभी चीजें तैयार हैं |
गौरतलब है कि जिले में स्वच्छ और स्वस्थ्य एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हर व्यवस्था पूरी की जा चुकी है अब होना है तो बस मतदान |