उमरिया 02 अगस्त – जिले के ग्राम बिलासपुर से शुरू हुई आपकी सरकार आपके द्वार योजना | जिले के कलेक्टर लगातार प्रयासरत हैं लोगों को हर सुविधा मुहैया कराने को लेकिन अधिकारी लगा रहे हैं पलीता, ग्रामीण मजदूरी और वृद्धा पेंशन के लिए परेशान, सरपंच – सचिव की चल रही दबंगई |
उमरिया जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिलासपुर में मध्य प्रदेश सरकार की नई योजना आपकी सरकार आपके द्वार की शुरुआत हुई जिले के कलेक्टर एवं सारे अधिकारी सबसे पहले ग्राम मानिकपुर में पंचायत भवन में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुने उसके बाद लगभग 1:00 बजे दिन ग्राम पंचायत बिलासपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सारे अधिकारी पहुंचे लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं जिले के दोनों विधायक नदारद रहे वही कुछ देर से जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह पहुंची जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी प्रदेश सरकार की मंशा से सभी को अवगत कराते रहें अधिकारियों कर्मचारियों सभी को बताए कि प्रदेश सरकार चाहती है कि ग्रामीणों को नागरिकों को प्रशासन के दरवाजे पर ना आना पड़े खुद प्रशासन के लोग उनके मोहल्ले में उनके पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं सुने और उनको हल करने के लिए हर संभव प्रयास करें वही जनपद पंचायत करकेली के 141 हितग्राहियों को एवं अन्य विभागों से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को मंच पर बुलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं के साथ जिले के कलेक्टर द्वारा सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया इसके साथ ही लोगों को बताया गया आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं हमारे अधिकारी कर्मचारी आपके पास तक आएंगे और आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने बताया कि आज से हमारी सरकार नई योजना की शुरुआत की है आप की सरकार आपके द्वार इसका मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना है और हमारा सबका यही प्रयास रहेगा की हम अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को पूरा लाभ पहुंचाएं शासन की जो जो योजनाएं संचालित हैं हर योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले।
इन सब कार्यक्रमों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह स्कूल का निरीक्षण की जहां बच्चों ने उनको बताया अभी तक हम लोगों को पुस्तकें नहीं मिली है इस बारे में ज्ञानवती सिंह कहीं कि हमने जिला शिक्षा अधिकारी से बात किया और पूछा कि अभी तक पुस्तकें क्यों नहीं वितरित हुई हुई जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पुस्तके आ गई हैं एक-दो दिन में सभी बच्चों को मिल जाएंगी वहीं जिले में बहुत जगह सायकल वितरित नही होने के मामले में भी कहीं कि हम इसका पता लगाते हैं कि सायकल अभी तक सभी बच्चों को क्यों नही मिली।
आईये जरा देखा जाए कि सरकार तो अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए और जिले के कलेक्टर भी शासन की योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन जिले के अन्य अधिकारियों का क्या हाल है जिस तरह आज जिले के कलेक्टर ने सबके सामने शासन और अपनी मंशा रखा उससे तो लगता है कि यदि सभी अधिकारी और कर्मचारी उनके बताए रास्ते पर चलें तो राम राज्य राज्य आने में देर नहीं लगेगा लेकिन जब ग्राम पंचायत बिलासपुर की जनता से बात किया गया तो वहां की स्थिति कुछ और ही मिली ग्रामीण महिलाएं पार्वती बाई भानमती भाई सावित्रीबाई ने बताया कि हम लोगों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता है काम भी पंचायत में करवा लिया गया है मगर आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ जब सरपंच और सचिव से बात की जाती है तो उनके द्वारा सीधे कहा जाता है तुम्हारी पेमेंट तुम्हारे खाते में आ गई है और जब हम लोग बैंक जाते हैं तो बैंक वाले सीधे कह देते हैं अभी कोई पेमेंट नहीं आई है हम लोग महीनों से इसी तरह भटक रहे हैं वही पार्वती बाई ने बताया कि हमको तो काम में भी नहीं लगाते हैं कह देते हैं कि तुम्हारी उम्र काम करने की नहीं है और ना ही वृद्धावस्था पेंशन मिलता है।
वही वार्ड क्रमांक 4 के पंच उत्तम बर्मन बताए कि हम लोग जब ग्राम सभा सभा में पूछते हैं कि क्या प्रस्ताव डाला गया गया तो सरपंच और सचिव द्वारा कह दिया जाता है कि आप कभी उपस्थित होते उपस्थित होते ही नहीं हो तो किस तरह की जानकारी आपको चाहिए वही पंचायत के भ्रष्टाचार को भी उजागर करते हुए कहे की यहां प्रस्ताव में कभी हस्ताक्षर नहीं होते मनमानी काम किया जाता है वार्ड नंबर 14 में जो रोड 8 इंच ऊंची बननी चाहिए उसको 3 इंच ऊंची बना दिया गया है जहां आवश्यकता नहीं है वहां काम कराया जाता है कई ऐसे रपटा है जिनकी जरूरत वहां नहीं है जहां बनाए गए इस तरह का भ्रष्टाचार मचा हुआ है।
वही गांव के जागरूक नागरिक पुष्पेंद्र सोनी बताएं कि शासन के पैसे का यहां दुरुपयोग किया जाता किया जाता है हम लोगों ने कई बार शिकायत किया की पैसे का सदुपयोग हो जहां आवश्यकता है वही काम करवाया जाए लेकिन सरपंच सचिव की दबंगई और मनमानी एवं राजनीतिक संरक्षण के चलते हमारी बातों को सुनने वाला कोई नहीं है हमने जनसुनवाई में भी शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई आज भी हम सब लोग जिले के कलेक्टर साहब से बात किए और आवेदन देने लगे तो उन्होंने कहा जहां पंजीयन होता है वहां आप अपना आवेदन दे दे हम उसकी जांच करा लेंगे लेकिन आज तक लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई पंचायत में 4 वर्षों से स्कूल की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन आधा करवा कर कर काम बंद कर दिया गया गया यहां बच्चों की स्थिति बद से बदतर हो जाती है स्कूल की बाउंड्री में आवारा मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है जिसके चलते थोड़ा सा भी पानी गिरने पर बच्चे फिसल कर गिर जाते हैं और उनके पूरे कपड़ों में गोबर मिट्टी लग जाता है।
इस मामले में जब जनपद पंचायत करकेली मैं जड़ जमाए बैठे जमाए बैठे सीईओ आरके मंडावी से बात किया गया तो उन्होंने सभी मामलों में सरासर झूठ बोला और कहा कि आज के तारीख तक कोई भी ऐसा हितग्राही नहीं है जिस को पेंशन न मिलती हो हर पंचायत में कोई भी हितग्राही पेंशन पाने से वंचित नहीं है वहीं जब उनसे ग्राम पंचायत के मजदूरों की मजदूरी भुगतान के बारे में, स्कूल की बाउंड्री वाल के बारे में पूछा गया तो बोले की मजदूरी भुगतान तो किया जा रहा है और रहा सवाल बाउंड्री वाल का तो हम पता करके सरपंच सचिव को बोल देंगे लेकिन जब पंचायत के भ्रष्टाचार और ग्रामीणों के द्वारा लगातार किए गए शिकायत की बात की गई तो उसमें भी कहे की यह कहना गलत है की कार्यवाही नहीं होती हमारे पास कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है और अगर कोई शिकायत करता है तो हम उसकी जांच करवा लेंगे।
जिस तरह से भ्रष्टाचार और लोगों की परेशानियों को ग्राम पंचायत बिलासपुर में देखा गया उससे तो साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार और जिले के कलेक्टर अकेले कुछ भी नहीं कर सकेंगे जब तक जड़ जमाए बैठे जिले के अधिकारियों पर सख्ती नहीं बरती जाएगी
सीईओ करकेली पिछली सरकार में भी अपनी मनमानी करते रहे और इस सरकार में भी अपनी मनमानी करने में लगे हैं जब तक इनके ऊपर सख्त कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक सुदूर अंचल में बसे हितग्राहियों को लाभ मिलना मुश्किल है।