उमरिया 02 मार्च – जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया लोक सभा चुनाव प्रचार का आगाज, विजय संकल्प बाइक रैली में खुद शामिल होकर देश भर में किया शुरुआत। वहीं बाइक रैली में बिना हेलमेट रहे बाइक सवार। अपने पूरे भाषण में अमित शाह विपक्ष को कोसते रहे। 2014 लोक सभा चुनाव के लिए इनके पास नहीं बचा कोई मुद्दा,अब देश की रक्षा और देश के जवान के साथ पाकिस्तान को बनाये चुनावी मुद्दा।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी पुलवामा हमले को मुद्दा बना कर प्रदेश में दुबारा चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री भी बिना हेलमेट बाइक रैली पर नही दे सके जबाब।
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम से देश भर में लोक सभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत करने आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल होकर चुनाव प्रचार का आगाज किये, वहीं अमित शाह को 10 बज कर 45 मिनट में उमरिया आना था लेकिन 1 घंटे देर से आये, उसके बाद स्टेडियम में भीड़ न होने के कारण 1 घंटे कार्यकर्ता उनको रास्ते मे ही रोक कर रखे लगभग 12.45 बजे उनको स्टेडियम लाया गया, जहां पंहुचते ही उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन किया उसके बाद उनका स्वागत हुआ और कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें सबसे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह अपने भाषण में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ाई करते हुए कहे कि वो युग भी हमने देखा है जब मोदी जी से पहले भारत के प्रधान मंत्री हुआ करते थे दुनिया के किसी देश में जाते थे तो चर्चा तक नहीं होती थी आज मोदी जी विशव में कहीं जाते हैं तो मोदी – मोदी होता है और आज प्रमाण मांग रहे हैं धिक्कार है ऐसे लोगों को कांग्रेस हो, अखिलेश यादव, मायावती, चन्द्र बाबू नायडू, ममता बनर्जी हों, मैं कहना चाहता हूँ कि इतनी शर्म तो करो कि मोदी जी के विरोध में भारत माता को कलंकित करने का काम मत करो ये मोदी जी के विरोध से भरे हुए लोग आज भारत विरोधी हो गए हैं |
अमित शाह अपने पूरे भाषण के दौरान विपक्ष को कोसते रहे साथ ही भाजपा के पक्ष में प्रचार करते रहे लेकिन खास बात यह रही कि अब उनके पास राम मंदिर, धारा 370, धारा 35 जैसे कोई मुद्दे नही रहे जिसके बल बूते भाजपा 2014 का चुनाव जीत के सत्ता में आई थी, इस बार मुद्दों की कमी के कारण पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों और पाकिस्तान से जिनेवा समझौते के तहत वापस आये एयर विंग कमांडर अभिनंदन के साथ देश की रक्षा के मुद्दे पर वोट मांगते रहे। वहीँ विजय संकल्प बाईक रैली के बारे में कहे कि आज विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है कि मोदी जी को जिताने के लिए देश भर में 1 करोड़ बाइक एक साथ गली – गली तक जाकर नरेन्द्र मोदी जी का प्रचार करेंगी, वहीँ कहे कि राहुल बाबा के नेतृत्व में जो गठबंधन, ठगबंधन, बना है इसमें महामिलावट है, ये सारी पार्टियाँ जाती के आधार पर, धन बल के आधार पर, बाहुबल के आधार पर, परिवार वाद के आधार पर, तुष्टिकरण के आधार पर, चुनाव लड़ती है एयर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव लड़ने का आधार जनसंपर्क और लोक संपर्क है, सरकार में आये तो जन कल्याण और जब चुनाव में जाएँ तो जन संपर्क के माध्यम से इनकी दिक्कते जानने का काम करती है | वहीँ सभा में आये अपने कार्यकर्ताओं से पूंछते रहे कि चुनावी मुद्दा देश को महा सत्ता बनाने का होना चाहिए, चुनाव देश के गौरव को आसमान को छू जाय इतना ऊपर ले जाने के लिए होना चाहिए, चुनाव देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए होना चाहिए चुनाव पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब देने के लिए होना चाहिए, ये सरे मुद्दे चुनाव के होना चाहिए या नहीं, या सिर्फ हमें प्रधान मंत्री बनने का मन हो चुका है इसलिए न नेता, न नीति, न सिद्धांत, एक अजीब प्रकार का गठबंधन करके आगे बढे और जो ये राहुल गाँधी के नेतृत्व में जो पार्टियाँ ईकट्ठा हुई हैं वो कर सकती है या मोदी जी कर सकते हैं | वहीँ कहे कि देश की जनता ने महामिलावट वालों की सरकार 70 साल तक देखी है जिसमें 55 साल राहुल बाबा के परिवार का और कांग्रेस का शासन हुआ था उसमें कुछ नहीं हुआ, आज कल देश में जिस प्रकार का माहौल है सारे विपक्ष के नेता इस स्ट्राईक पर सवाल उठा रहे हैं मैं उनको पूंछना चाहता हूँ आप भी कोई कम समय सता में नहीं रहे हैं इस देश में पाक पीड़ित आतंकवाद 30 साल का है सन 1990 से देश आतंकवाद से पीड़ित है आज राहुल बाबा एंड कंपनी इसका राजनीतिकरण का हम पर आरोप लगा रही है ये राजनीतिकरण छोडो राहुल बाबा कभी उए आतंकवाद को जबाब देने का जज्बा था आपमें उए देश कि जनता पूंछती है 26/11 का हमला हुआ आपके 10 साल में देश के 26 ठिकानों पर हमले हुए, कभी आतंकवादियों को जबाब दिए थे क्या, सोनिया मन मोहन की सरकार थी मौनी बाबा कि सरकार थी और मौन रह कर खड़े रह गए थे आप लोग हिम्मत नहीं थी देश के जवानों के खून का बदला लेने की, हिम्मत नहीं थी पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब देने की एक नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की इस अपेक्षा को पूर्ण कर दिखाया, उनको लगा कि चुनाव नजदीक है कुछ कर देंगे तो क्या कर लेंगे अरे जमरे लिए चुनाव प्राथमिकता नहीं है हमारे लिए देश की सुरक्षा पहले है, 70 साल से जिस वन रैंक वन पेंशन की मांग थी नरेन्द्र मोदी जी ने उसको एक ही साल में पूरा करके देश के जवानों के खाते 8 हजार करोड़ रूपया जमा कराने का काम किया है |
वहीँ जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से बात किया गया तो वो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का गुणगान करते रहे और कहे कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इसके लिए मध्य प्रदेश की धरती में उमरिया जिले की पवित्र धरती को चुना वे न सिर्फ स्वयम बाईक पर बैठे बल्कि उनके साथ हजारों लोग युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के उनके साथ चले सेना की बडाई करते हुए कि हमारी सेना पहले से मजबूत रही उनके पराक्रम पर हमें कभी कोई संदेह नहीं था लेकिन इतना ऊंचा उनका मनोबल नरेन्द्र मंदी जी के नेतृत्व में ही संभव था हमारे लिए गर्व की बात है हमारा अभिनन्दन 24 घंटे के भीतर हमको वापस मिला है केवल इसलिए कि हमारी सेनायें पराक्रमी हैं और देश में नेतृत्व नरेन्द्र मोदी जी का है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि आज जो विजय संकल्प बाईक रैली निकली है युवा मोर्चा का एक – एक कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी का एक – एक कार्यकर्त्ता जनता के बीच में उनका आशीर्वाद लेने के लिए उतरेगा और आगामी लोक सभा चुनाव में देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार, एन डी ए की सरकार माननीय मोदी जी के नेतृत्व में बनेगी और मध्य प्रदेश में 29 में से 26 सीटें हमारे पास हैं और हम 29 की 29 सीटें जीतेंगे |
वहीँ जब मध्य प्रदेश भाजपा लोक सभा चुनाव प्रभारी और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट बाईक रैली के बारे में बात किया गया तो पहले तो चलने को हुए फिर कहे कि पूरा अनुशासित है हमारे प्रदेश अध्यक्ष और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हेलमेट लगाये थे बाकि सभी लोग भी हेलमेट लगाये थे हम लोग अनुशासन का पालन करने वाले हैं हम लोग विचारधारा का पालन करने वाले लोग हैं हम लोगों का सपना है पूरी दुनिया भारत माता के चरणों में नतमस्तक हो मोदी जी को देश में लाना है और मोदी जी के हाथो में देश का मान और सम्मान सुरक्षित है, यहाँ आदिवासी, वनवासी, शोषित, वंचित दलित का सम्मान मोदी जी के हाथों में है और मोदी जी 2019 का नेतृत्व करेंगे |
गौरतलब है अमित शाह और भाजपा नेताओं के इस सभा से ऐसा लगता है कि अब इनके पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है बस देश की सेना के ऊपर और देश की सुरक्षा को लेकर 2019 का चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हैं |