Home राज्य अमित शाह की सभा – सुरेन्द्र त्रिपाठी 18-11-2018

अमित शाह की सभा – सुरेन्द्र त्रिपाठी 18-11-2018

46
0

अमित शाह की सभा

उमरिया 18 नवम्बर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उमरिया में जनसभा को संबोधित किए जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उस आधार पर भाजपा भीड़ नहीं जुटा पाई देखने में आया कि डेढ़ से 2000 लोग ही यहां पहुंच पाए साथ ही अमित शाह अपने पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस को कोसते नजर आए वहीं भाजपा की बडाई करते रहे साथ ही बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं एवं मतदाताओं से शिव नारायण सिंह एवं मीना सिंह को विजयी बनाने का आह्वान किये दोनों को जिताने के लिए नागरिकों के दोनों हाथ उठाकर भारत माता की जय बोलवाए |

अमित शाह जैसे ही उमरिया जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में पहुंचे वहीं एक 15 फीट की बड़ी माला से भाजपाइयों ने अमित शाह का स्वागत किया स्वागत के बाद सीधे अमित शाह को जनता से रूबरू होने के लिए आमंत्रित किया अमित शाह अपने भाषण में बोले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने हमारी पार्टी ने शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार घोषित किया है वहीँ कहे की दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका न कोई नेता है न नीति है ना कोई सिद्धांत है एक कांग्रेसी अध्यक्ष घूमते हैं मध्यप्रदेश में मैं इनसे पूछना चाहता हूं किसके आधार पर किसके नेतृत्व में आप चुनाव लड़ रहे हो जरा मध्य प्रदेश की जनता को बताओ एक महाराजा एक राजा एक थका हुआ उद्योगपति किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और इसके भी नेता कौन हैं किसी को मालूम नहीं मित्रों यह कांग्रेस पार्टी कोई राजनैतिक दल नहीं है यह गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने कहा अगर हिम्मत है तो किसी और परिवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर देखो कांग्रेस में लोकतंत्र लाकर देखो तब मालूम पड़ेगा तब सारे कांग्रेसी कांव-कांव कांव-कांव करने लगे भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद नहीं चलता है जिस में ताकत है जिसमें क्षमता है जिसमें निष्ठा है जिसमें देश भक्ति है वहीं भारतीय जनता पार्टी का नेता बन सकता है यह भारतीय जनता पार्टी है।

वहीं अमित शाह अपने वक्तव्य में कहे कि हमारे यहां जगजीवनराम जी बने हमारे यहाँ सीताराम केसरी बने हमारे यहां नरसिम्हा राव बने मैं इनको पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस राष्ट्रीय कांग्रेश में से कांग्रेस आई बनने के बाद कोई और बन पाया क्या अध्यक्ष जो बने उनकी भी क्या दुर्गति हुई नरसिम्हा राव जी देश के पूर्व प्रधानमंत्री उनका निधन हो गया ना कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धांजलि ना कहीं श्रद्धांजलि जल्दी से उनके मृत देह को आंध्र प्रदेश तेलंगाना रवाना करने का काम यह कांग्रेस पार्टी ने किया और सीताराम केसरी इतने वयोवृद्ध व्यक्ति को कांग्रेस कार्यालय से धक्के लगा लगा कर उठाने का काम इन कांग्रेसियों ने किया यह कांग्रेस पार्टी के अंदर लोकतंत्र नहीं है एक ही परिवार की प्राइवेट लिमिटेड फर्म बन चुकी है यह आप सब ने हम सब ने जाना जिस पार्टी के अंदर ही लोकतंत्र नहीं है वह पार्टी भला लोकतंत्र की सेवा कर सकती है क्या अरे अभी चिदंबरम कमलनाथ जी सब जोर जोर से राहुल जी के समर्थन में आए जब सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ा तो आपके मन में कोई शंका थी क्या अध्यक्ष कौन बनेगा सबको मालूम था कि राहुल गांधी बनेंगे मगर भैया मैं अध्यक्ष नहीं रहूंगा तो कौन बनेगा यह कोई बता सकता है क्या।

वहीं कांग्रेस को कोसते हुए अमित शाह कहे एक कांग्रेश के बंटाधार दिग्गी राजा यहां मुख्यमंत्री थे गांव में बिजली रानी आती थी क्या कभी बिजली रानी गरीब के घर में नहीं आती थी 2 घंटा 3 घंटा 4 घंटा आती थी, भारतीय जनता पार्टी ने हर गरीब के घर में 24 घंटा बिजली पहुंचाने का काम किया यह भारतीय जनता पार्टी है गांव से शहरों को जोड़ने के लिए रोड बनवाया गांव के अंदर तक सड़क बनवाया दिग्गी राजा जब शासन कर रहे थे तो मध्य प्रदेश का बजट था ₹21600 करोड़ रुपए शिवराज सिंह ने 21600 करोड़ से बढ़ाकर 185564 करोड़ बजट करने का काम किया यह भारतीय जनता पार्टी है।

कांग्रेस को कोसते हुए अमित शाह कहे की प्रति व्यक्ति आय आप 14000 छोड़ कर गए थे इस इस 14000 को बढ़ाकर ₹72599 करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया बांधवगढ़ और मानपुर के जो लोग यहां उपस्थित हैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब इनकी सरकार थी तब 56000 प्राथमिक शाला इन थी अब अब 83890 प्राथमिक शाला में भारतीय जनता पार्टी की सके सा सन में हुई इंजीनियरिंग कॉलेज उस समय 104 थी और आज 300 हैं आज पांच मेडिकल कॉलेज की जगह 18 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश के अंदर खुलवाए गए बच्चों को डॉक्टर बनाने के लिए इनके पास बस झूठ के बाद झूठ झूठ के बाद झूठ बोलना यह कांग्रेसियों की फितरत में है इनका नियम है झूठ को जोर से बोलना झूठ को सार्वजनिक रूप से बोलना और झूठ को बार-बार बोलना यह कांग्रेस पार्टी है यह झूठे वादों का एटीएम है मित्रों और भारतीय जनता पार्टी विकास का एटीएम है कोई भी समस्या डालोगे तो उसका समाधान होकर बाहर आएगा ये भारतीय जनता पार्टी है।

वहीं अमित शाह बोले की सौभाग्य योजना के तहत यह दो विधानसभा के 32000 परिवारों में बिजली पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया बांधवगढ़ और मानपुर मुझे 5 साल दे दे मैं 5 साल के अंदर मध्य प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बना कर छोड़ दूंगा जब कांग्रेस का शासन था तब मध्य प्रदेश को 134190 करोड रुपया मिलता था जैसे ही जैसे ही मध्य प्रदेश की जनता ने केंद्र में भाजपा की सरकार को बैठाया वैसे ही 134190 करोड़ से बढ़ाकर 344126 करोड रूपया मध्य प्रदेश के विकास के लिए दिल्ली सरकार ने दिया अरे भैया कमलनाथ आप उद्योग धंधा करना जानते हो लोगों की सेवा करना आपकी फितरत में नहीं है लोगों की परेशानी दूर करना आपकी फितरत में नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार का काम है ।

अमित शाह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की बडाई करते हुए बोले कि मैं अपने साथ 129 योजनाओं की सूची लेकर आया हूं जो नरेंद्र मोदी ने चालू किए हैं युवाओं के लिए महिलाओं के लिए ग्रामीणों के लिए शहर वासियों के लिए सभी के लिए योजनाएं हैं यदि आप कहें तो मैं योजनाएं पढ़ कर सुनाऊ वहीँ दस बारह योजनाएं सुनाते सुनाते जनता ताली बजाने लगी अमित शाह ने पढ़ना बंद कर दिया वही फिर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब मोनी बाबा मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे यह कांग्रेसी सरकार की पाकिस्तान से आलिया मालिया जमालिया न जाने कौन-कौन लोग घुस जाते थे कोई रोकथाम नहीं था भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई पुरी में 12 सेना के जवानों को जिंदा जला दिया 12 जवान जिंदा जल गए उनको लड़ने का मौका भी नहीं मिला सबको यह लगा कि अब क्या हो सकता है तब 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के रणबांकुरे को हुक्म दिया और रात में सेना के रणबांकुरे पाकिस्तान के घर में घुसकर सेना के जवानों का बदला लेकर भारत के जवानों का बदला लेकर भारत माता की जयकारे के साथ वापस लौट आए और मित्रों इसी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ही दुनिया में दो ही देश ऐसे थे जो अपनी सेना के जवानों का बदला लेते थे एक अमेरिका और दूसरा इजराइल और यह सर्जिकल स्ट्राइक होने के साथ ही तीसरा भारत का नाम जुड़ गया मेरे और आपके भारत का नाम जुड़ गया।

वहीं अपने भाषण के अंत में अमित शाह ने बांधवगढ़ और मानपुर की जनता से कहा कि क्या आप मीना बहन और शिवनारायण सिंह को जीता कर भेजेंगे क्या दोनों को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे कमल के सामने की बचत बटन दबाएंगे शिवराज जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे 19 में फिर से मोदी सरकार बनाएंगे तो मेरे साथ दोनों हाथ उठाइए और 200 पार का संकल्प करिए मुट्ठी बांधिये और प्रचंड आवाज से बोलिए भारत माता की जय इतना कहकर अमित शाह रवाना हो गए।

हालांकि जिस तरह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर भाजपा जिले के भाजपाइयों ने काफी प्रयास किया भीड़ जुटाने का लेकिन अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए और बमुश्किल कार्यकर्ताओं सहित डेढ़ से 2000 लोग ही जुट पाए इस इस को देख कर ऐसा लगता है कि कहीं विधानसभा चुनाव के परिणाम भी इसी तरह ना आवे।

 

 

Previous article18 को आयेंगे अमित शाह – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleज्योतिरादित्य सिंधिया ने ज्ञानवती के लिए माँगा वोट – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here