Home राज्य अंग्रेजी शराब दुकान में छापा – सुरेन्द्र त्रिपाठी

अंग्रेजी शराब दुकान में छापा – सुरेन्द्र त्रिपाठी

382
0

 

उमरिया 16 अप्रैल – जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दूकान में एस डी एम की टीम ने आचार संहिता के मद्देनजर किया छापे मारी मिली बहुत सी अनियमितताएं, भागता रहा मैनेजर, रजिस्टर में मिले बहुत से पैकारों के नाम, आबकारी उप निरीक्षक लेते रहे शराब ठेकेदार का पक्ष |

लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद उमरिया जिले में एस डी एम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा अपनी टीम के साथ लगातार अवैध रूप से शराब बेचने वालों और ढाबों की जांच में लगे हैं उसी कड़ी में अंग्रेजी शराब दुकान में भी छापे मारी किये जहां कोई भी रजिस्टर संधारित नहीं मिला, वहीँ एक रजिस्टर में पैकारों के नाम भी मिले इतना ही नहीं बीते बजट सत्र की शराब भी बिना किसी हिसाब के मिली, एस डी एम की मौजूदगी में तहसीलदार, पटवारी सभी मिल कर जांच करने में जुटे रहे वहीँ आबकारी उप निरीक्षक आर सी तिवारी खुले आम शराब ठेकेदार का पक्ष लेते नजर आये |

इस मामले में एस डी एम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा बताये कि शराब दुकाने जिनको लायसेंस प्राप्त है उनकी जांच की जा रही है ख़ास कर निर्वाचन को ध्यान में रख कर कार्यवाई की जा रही है  इसके साथ हम लोग जो ढाबों में शराब  बेची जाती है उसका भी जांच कर रहे हैं अभी तो इन्होने कुछ जो रजिस्टर संधारित किये हैं कोई भी फार्मेट में नहीं है, और जो ढाबों में शराब दी गई है किसको कैसे शराब दी गई है, किसी व्यक्ति को बहुतायत मात्र में शराब दी गई है ऐसे रजिस्टर पाए हैं उसकी जप्ती की जा रही है साथ ही कुछ ऐसे मद हैं जिसका स्टाक रजिस्टर में मिलान नहीं हो रहा है, वहीँ जब पूंछा गया कि अधिक मात्रा में जिसको शराब दी गई है वो कहीं चुनाव में उपयोग तो नहीं करेगा तो उस पर कहे की इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और इसी कारण हमारा यह अभियान चल रहा है और इसी तरह यह अभियान चलता रहेगा वहीँ जब पूंछा गया कि आबकारी उप निरीक्षक खुले आम शराब ठेकेदार का पक्ष ले रहे हैं तो उनका बचाव करते हुए कहे कि हो सकता आबकारी अधिनियम के बारे में उनको हमसे ज्यादा जानकारी हो किन्तु जो हम लोगों को आबकारी अधियम की जानकारी है उसके हिसाब से हम लोग कार्यवाई कर रहे हैं |

गौरतलब है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही गली – गली में खुली आम शराब बिक्री जोरों पर हो रही है जिसके चलते अपराधों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है ऐसे में आवश्यकता है अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की |

 

 

Previous articleबिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग जला गेंहू – सुरेन्द्र त्रिपाठी
Next articleअपहरण, रेप और हत्या – सुरेन्द्र त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here