उमरिया – जिला मुख्यालय में सपाक्स पार्टी की बैठक सर्किट हाउस मे हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में विधानसभा प्रभारी, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता एवं गांव गांव तक संगठन विस्तार पर चर्चा हुई।
जिसको अतिशीघ्र 15 जून तक गठित करना है। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने कहा कि म.प्र. में दोनों पार्टियों से जनता परेशान हो चुकी है। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं पानी की व्यवस्था दिनों दिन खराब होती जा रही है प्रदेश की सरकार जातिवाद के तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में सपाक्स पार्टी का जनादेश बढ़ रहा है। भाजपा एवं काग्रेस दोनों दल सपाक्स पार्टी के बढ़ते जनाधार से परेशान हैं इसलिए यह जनता से लुभावने वादे करने के होड़ में लगीं हुई है। कोई ₹1000 दे रहा है, कोई 1500 रुपए दे रहै है, देना है तो बहनों, भाइयों को रोजगार दें।
सपॉक्स पार्टी का वादा
सपाक्स पार्टी प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देगी ‘इस व्यवस्था तक युवाओं को ₹5000 रु बेरोजगारी भत्ता देगी, एक समान सिविल एवं क्रिमिनल कानून, खाद्य पदार्थ एवं कपड़े पर राज्य जीएसटी पूर्णतया समाप्त करना, गरीब एवं बीपीएल वर्ग के वंचित को आरक्षण का पूर्ण लाभ, पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करना, संविदा कर्मचारी, अतिथि शिक्षक, अतिथि विद्वान, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करना, प्रदेश के सभी नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं न्याय मुफ्त उपलब्ध कराना, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, उपलब्ध कराना, पदोन्नति सिस्टम समाप्त कर क्रमोन्नति सिस्टम लागू करना, सांसद विधायक को केवल एक पेंशन, एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट एवं मीडिया प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना, प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना, पहली प्राथमिकता होगी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
पार्टी की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता वंदना द्विवेदी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अर्चना पाण्डेय, विधि प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकुमार दुबे, प्रदेश सचिव रमाशंकर गौतम, जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह राणा, जिला ईकाई के महासचिव ध्यान सोनी, महिला ईकाई की जिला अध्यक्ष रोशनी सिंह, आनन्द मिश्रा, अनुज शर्मा, जतिन तिवारी, रवि मिश्रा, सुखेन्द्र मिश्रा एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकरी सदस्य मौजूद रहे, प्रदेश अध्यक्ष श्री शुक्ला का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 में सपाक्स पार्टी को लोकहित में विजय हासिल करवाने की रुप रेखा एवं रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया गया।