केंद्र सरकार के गलत नीतियों की वजह से असंगठित कामगारों की हालत खराब डॉक्टर उदित राज
कर्ज लेकर घी पी रही शिवराज सरकार बिसेन
असंगठित मजदूर कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज का मंगल वार को उमरिया आगमन हुआ
उमरिया – जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने कहा कि उद्योगपति अडानी और केंद्र की भाजपा सरकार की सांठगांठ की वजह से क्षेत्र की रेल व्यवस्था बिगड़ी हुई जिले में संचालित हो रही कोयला खदानों की खराब हालत पर चर्चा करते हुए डॉ,राज ने कहा की केंद्र सरकार की निजी करण नीति के कारण कोयला खदानों की दयनीय स्थिति बनी हुई है उन्होंने कहा कि खदानों में जो स्थिति निर्मित है वह कोयला खान में कार्य करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय है।
आपने उमरिया जिले की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह जिला पिछड़ा और समस्याओं से ग्रसित है यहां की समस्याओं को डॉक्टर राज ने राष्ट्रीय पटल पर उठाने की बात कही ।
कार्यक्रम को असंगठित कामगार मजदूर कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से सिर्फ झूठे वादे करते आए हैं शिवराज सिंह ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं महिलाओं के लिए कोई भी कारगर कार्य नहीं किए उल्टे जनविरोधी एवं गलत नीतियों की वजह से मध्य प्रदेश को भारी भरकम कर्ज के बोझ तले दबा दिया है श्री बिसेन ने कहा कि झूठी वाहवाही और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यह सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों से प्रत्येक कामगार कर्मचारियों की समस्याओं और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह अपने संबोधन में डॉ राज के समक्ष जिले की समस्याओं को रखते हुए कहा कि कि यहां सवारी गाड़ियों के ठहराव को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है आपने उमरिया जिले में रोजगार के अवसर होने के बावजूद भी लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को रखते हुए चिंता जाहिर की आपने कहा कि यहां रोजगार न होने के कारण जिले के हजारों युवा और गरीब परिवार के लोग अपना घर बार छोड़कर दूसरे प्रांतों में रोजगार की तलाश में जाने पर मजबूर हैं।
कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा एवं असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह गहरवार ने भी संबोधित करते हुए गरीब मजदूरों की समस्या से अवगत कराया।
कार्यक्रम में संगठन प्रभारी जगदीश सैनी अमृत लाल यादव त्रिभुवन प्रताप सिंह मिथिलेश राय बालासिंह टेकाम ध्रुव सिंह रोशनी सिंह सरिता सोनी डॉक्टर ध्यान सिंह एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।