Home भ्रष्टाचार Tv and computer missing: भ्रष्टाचार नें निगला टेलीवीजन और कम्प्यूटर को

Tv and computer missing: भ्रष्टाचार नें निगला टेलीवीजन और कम्प्यूटर को

73
0

उमरिया – जन कल्याणकारी शासकीय योजनाओं की जानकारी समस्त लोगों तक पहुंचे, समाचार और शासकीय योजनाओं का प्रचार और प्रसारण जन – जन तक पहुंचे तथा सरकार के लाइव प्रसारण हर गांव कस्वे तक पहुंचे, इसके लिये सरकारी कोष से करोड़ों के बजट सरकार हर ग्राम पंचायतों में, शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों और कई विभागों में तकरीबन 10 वर्ष पहले एलजी कम्पनी के 51 इंच तक के महगे टेलीवीजन उपलब्ध करवाये गये थे | शासकीय कार्यो को सुचारु रूप से चलाने और शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिये पूर्व में स्कूल, जनपद और कई विभागों में कई कम्प्यूटर की ब्यवस्था शासकीय खजाने से की गई थी| जहां भ्रष्टाचार ने सरकार की पहल पर पानी फेर दिया |
प्रदेश के मुखिया के लाइव प्रसारण दिनांक – 05/03/ 2023 के कार्यक्रम को कई ग्राम पंचायतों में लैपटॉप से दिखाया गया। सूत्रों की माने तो कुछ पंचायतों में टेलीवीजन पिछले कई सालों से बिगड़े पड़े हैं, कुछ पंचायतों के टेलीवीजन चोरी हो जाने की चर्चा है, कई पंचायतों के टेलीवीजन लुप्त होने की खबर मिल रही है तो कई पंचायतों में टेलीवीजनों का बदल जाने का भी शोर हैं |
स्कूली बच्चों को पढ़ाने के लिये पूर्व में राजीव शिक्षा मिशन के माध्यम से कई स्कूलों में पांच से दस कम्प्यूटर तक शासन द्वारा प्रदान किये गये थे, जो इस समय बिगड़े हैं, अथवा लुप्त हो गये हैं कौन जाने ? जो मौके पर नहीं दिख रहे हैं | बड़ी बात तो यह है कि जब टीवी व कम्प्यूटर बिगड़ गये हैं तो वो कहां गायब हो गए और आज तक क्यों नहीं बनवाये गये ?
जब टेलीवीजन और कम्प्यूटर की यह स्थिति है तो फर्नीचर जैसे अन्य कई बजट से क्रय समग्रियों की क्या दशा होगी ? जो इस समय सुर्खियों में हैं | वहीं लोग जिला प्रशासन से बड़ी आश लगाये हुये हैं कि ऐसे बड़े भ्रष्टाचारों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी तो कबतक ?

Previous articleTiger terror: गांव में घुसा बाघ ग्रामीण दहशत में
Next articleLadali bahana yojana: सीएम जन सेवा मित्र द्वारा लाडली बहना योजना की दी जा रही जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here